
Demand for commissioning Umaria Kalari
उमरिया. कांग्रेस ने प्रशासन से बंद पड़ी उमरिया कालरी को तत्काल चालू कराने की मांग की है। पार्टी द्वारा पूर्व विधायक अजय सिंह के नेतृत्व मे संयुक्त कलेक्टर साधना सिंह को ज्ञापन सौंप कर कालरी के लीज से संबंधित मामले को तुरंत सुलझा कर उत्पादन शुरू कराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि उमरिया कालरी बंद होने से खदान के 500 श्रमिकों एवं उनके परिवारों का भविष्य संकट में पड़ गया है, वहीं नगर के व्यापार पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। कांग्रेस का कहना है कि खदान बंद होने से कम्पनी और सरकार को 50 लाख रुपये की रोजाना चपत लग रही है। वहीं खदान मे आगजनी, विस्फोट और पानी भरने जैसी स्थिति निर्मित हो सकती है। जिससे क्षेत्र मे जन-धन की हानि के सांथ कालरी को पुन: संचालित करना मुश्किल हो जायेगा। कांग्रेस ने शासन व प्रशासन को चेतावनी दी है कि वह इस मामले का हल्के मे न ले और नागरिकों को इस संकट से उबारने के लिये त्वरित तथा ठोस पहल करे। अगर शीघ्र ही इस मामले मे कार्यवाही नहीं की गई तो श्रमिक एवं नगर हित मे पार्टी सडक़ों पर आंदोलन करने के लिये बाध्य होगी। जिसकी समूची जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के समय जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, मो. नईम, असंगठित कामगार कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन प्रताप सिंह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष नासिर अंसारी, एटक के मंसूर खान, बीएमएस के मथुरा जायसवाल, एचएमएस के बृजेश शुक्ला, उदय सिंह, सीटू के मनोज मिश्रा, इंटक के राजेन्द्र सिंह बघेल, युवा कांग्रेस के राजीव सिंह बघेल, शिशुपाल यादव सहित बड़ी संख्या मे श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।
वनकर्मियों की हड़ताल जारी
उमरिया. मप्र वन कर्मचारी संघ एवं रेंज आफीसर्स एशोसिएशन की प्रदेश व्यापी हड़ताल 11वें दिन भी जारी रही। रविवार को क्रमिक भूख हड़ताल में रमेश मरकाम, संजय साल्वे, नारेन्द्र गौतम, पावर सिंह, चंद्रभान चौधरी बैठे। 19 सूत्रीय मांगो को लेकर वनकर्मी हड़ताल पर है। पूर्व विधायक अजय सिंह ने हड़ताल का समर्थन किया है।

Published on:
04 Jun 2018 05:16 pm

बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
