31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नही खुल रहा नया अस्पताल

लोकार्पण के बाद हो रही लेटलतीफी

2 min read
Google source verification
New hospital not opening

New hospital not opening

उमरिया / बिरसिंहपुर पाली. क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सेवा में बेहतर करने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली के २० बिस्तरीय अस्पताल का उन्नयन कर तीस बिस्तरीय अस्पताल का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया था। लेकिन अब तक नए भवन में पुराना अस्पताल शिफ्ट नहीं किया गया और तो और लोकार्पण के बाद इस नए भवन की न तो रखवाली की जा रही न ही इसे संचालित करने के कोई प्रभावी प्रयास किए जा रहे। ऐसे में क्षेत्र के मरीज परेशानी का सामना कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक लगभग तीन करोड़ की लागत से बने इस नए 30 बिस्तरीय अस्पताल का भूमि पूजन क्षेत्र की विधायक मीना सिंह ने 28 सितम्बर 2015 को किया गया था तब क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई थी। लोगों का मानना था कि अब क्षेत्रवासियों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन अस्पताल भवन के निर्माण होने में करीब दो साल लग गए, लेकिन अब तक नए भवन का शुभारंभ नहीं हो सका है।
क्षेत्र की विधायक मीना सिंह ने 19 दिसम्बर 2017 को विधिवत तीस बिस्तरीय अस्पताल भवन बनने के बाद इसका लोकार्पण भी कर दिया था। अस्पताल की चाभी जिले के निवर्तमान सीएमएचओ डॉ. उमेश नामदेव को सौंपी गई थी कि वह अस्पताल की देखभाल के साथ इस अस्पताल का शुभारंभ करें। अब तक अस्पताल का शुभारंभ नही किया जा सका है।
गौरतलब है कि नए भवन में सही रखरखाव न होने से अस्पताल में लगे कीमती सामान कांच आदि टूटने लगे हैं, जिससे यह प्रतीत होता है मानो करोड़ों रुपये लगाने के बाद अस्पताल सेवा देने के पूर्व अपनी बदहाल हालत में न आ जाए। अस्पताल का लोकार्पण होने के बाद अब तक इस अस्पताल में सुविधा बहाल नहीं हो पा रही। यहां सुरक्षा के दृष्टिगत न तो बाउंड्रीवाल है न ही अन्य व्यवस्थाएं।
पाली विकासखण्ड क्षेत्र के अलावा करकेली के मरीज पाली अस्पताल में अपने उपचार के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। कहीं डॉक्टरों की कमी सामने आती है, तो कही कुछ और। ऐसे में अब यह अहम सवाल सामने आ रहा है कि आखिर चिकित्सकों की कमी, उपकरणों की कमी या फिर सुविधा अभाव में यह अस्पताल हो पाएगा कि यूं ही भवन खड़ा रहेगा।
बिना कार्यपूर्ण कैसे हो गया लोकार्पण
क्षेत्र में अब यह चर्चा गरमाई हुई है कि जब नए अस्पताल में पूर्ण व्यवस्था नही हुई थी, तो आखिर इस तीस बिस्तरीय अस्पताल का लोकार्पण कैसे हो गया। नगरवासियों का मानना है कि व्यवस्था दुरुस्त करने के बाद ही इस नए भवन का लोकार्पण किया जाना सर्वोपरि था। जिससे अब तक क्षेत्रवासियों को पूर्ण स्वास्थ्य लाभ तो मिलने लगता।
ड्नका कहना हैं
अस्पताल में समुचित व्यवस्था न होने से 30 बिस्तरीय अस्पताल भवन आरम्भ नही किया जा रहा।
डॉ. उमेश नामदेव, निवर्तमान सीएमएचओ, उमरिया।

Story Loader