8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्डियक अरेस्ट से 32 साल के डॉक्टर की मौत

mp news: सरकारी निवास पर सुबह मृत मिले स्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ डॉ. राहुल वर्मा, बीती शाम तक मरीजों का कर रहे थे इलाज...।

less than 1 minute read
Google source verification
umaria

mp news: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में पदस्थ एक यंग डॉक्टर की आकस्मिक मौत हो गई। 32 साल के डॉ. राहुल वर्मा रविवार की सुबह सरकारी निवास पर मृत मिले। सहकर्मियों के अनुसार डॉ राहुल वर्मा रात को बिल्कुल स्वस्थ थे, बीता शाम तक उन्होंने मरीजों का इलाज किया था साथ ही रात में साथी स्वास्थ्य कर्मियों से सामान्य बातचीत भी उनकी हुई थी और सुबह उनकी मृत्यु हो गई है।

डॉ. राहुल वर्मा पन्ना जिले के अजयगढ़ के रहने वाले थे और जून 2023 से उमरिया जिले के मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेक्टर मेडिकल ऑफिसर के रूप में पदस्थ थे। सिविल सर्जन डॉ. केसी सोनी ने बताया कि डॉ. राहुल की मौत कार्डिक अरेस्ट के कारण हुई है, उनको बीपी की शिकायत थी और आज उनकी मौत हो गई।


यह भी पढ़ें- स्कूटी समेत नर्मदा नदी की मुख्य नहर में गिरी मां-बेटी, मचा हड़कंप


जानकारी के अनुसार डॉ. राहुल को ब्लड प्रेशर आदि की शिकायत हालिया दिनों में रही है, किसी कार्डियोलॉजिस्ट को दिखाने दूसरे डॉक्टर ने परामर्श भी दिया था, परन्तु व्यस्तता की वजह से नहीं दिखा पाए थे। घटना की जानकारी उनके परिजनों को पन्ना (अजयगढ़) में दे दी गई है। डॉ राहुल वर्मा की अचानक मौत से पूरे डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मियों में शोक की लहर है।


यह भी पढ़ें- शादी में फोटोग्राफर को दिल दे बैठी भाभी, पति को दिया तलाक फिर…