1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन सिंदूर : पूरी दुनिया ने देखा भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम

ऑपरेशन सिंदूर में सहभागी रहे सैनिक के नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

2 min read
Google source verification
ऑपरेशन सिंदूर में सहभागी रहे सैनिक के नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

ऑपरेशन सिंदूर में सहभागी रहे सैनिक के नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

जिले के ग्राम नरवार 25 निवासी भारतीय सेना के वीर जवान सचिन द्विवेदी के ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह आगमन पर समूचे नगर में हर्ष और गौरव की लहर दौड़ गई। रानी दुर्गावती चौक (स्टेशन रोड) पर उमरिया नगर के नागरिकों, सामाजिक संगठनों, व्यापारियों एवं मातृ शक्तियों ने उनका भव्य स्वागत किया। तिलक, माला, जयघोष और देशभक्ति के नारों के साथ नगर ने अपने लाल का अभिनंदन किया।


सामाजिक संगठनों एवं समाज के लोगों ने पूर्व सैनिकों के घर जाकर भी उनको सम्मानित किया। भूतपूर्व सैनिक योगेश पांडे, जय सिंह, बिंदेश्वरी त्रिपाठी के त्याग और बलिदान को नमन किया तथा उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा, हम घरों में चैन की नींद सोते हैं, क्योंकि सीमाओं पर हमारे जवान दिन-रात देश की रक्षा में लगे हैं। देश की हर विजयगाथा के पीछे एक सैनिक का बलिदान और संकल्प होता है। ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय सेना की वीरता को एक बार फिर सिद्ध किया है। जब तक ऐसे जवान हमारे देश की सीमा पर हैं, तब तक भारत माँ का मस्तक सदैव गर्व से ऊँचा रहेगा। उमरिया जिले के ग्राम नरवार के रहने वाले सचिन द्विवेदी जैसे वीर जवानों ने यह प्रमाणित कर दिया है कि देश की सेवा ही सर्वोच्च धर्म है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपरांत उमरिया नगर में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा तिरंगा यात्राएं, संगोष्ठियां, देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां तथा वीर जवानों के प्रति सम्मान और समर्पण के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से युवा वर्ग और आम जनमानस में राष्ट्रभक्ति की भावना को जाग्रत किया गया।


इस कार्यक्रम का नेतृत्व मातृशक्ति ने किया जिसमे प्रमुख रूप से ममता द्विवेदी ,कपूरिया बाई, सपना दहिया, निधी श्रीवास्तव, सुषमा, सुनीता त्रिपाठी, सविता संोंधिया, नीतू सिंह, कामना, के के पाण्डेय, डॉ ब्रजेश शर्मा, मान सिंह, धनुषधारी सिंह, संजय तिवारी, अखिलेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।