31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूटी और बाइक की जोरदार टक्कर में दो की मौत, एक की हालत गंभीर

नौरोजाबाद थाना अन्तर्गत बिजौरा मोड़ के पास स्कूटी और बाइक की जोरदार टक्कर होने से स्कूटी और बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि...

less than 1 minute read
Google source verification
road_accident_in_umariya_madhyapradesh_two_dead_one_injured_reffer_to_jabalpur.jpg

उमरिया। नौरोजाबाद थाना अन्तर्गत बिजौरा मोड़ के पास स्कूटी और बाइक की जोरदार टक्कर होने से स्कूटी और बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और गंभीर घायल की मौत की पुष्टि की गई। वहीं तीसरे गंभीर घायल को प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर्स ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।

जानकारी के मुताबिक हादसा उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानाक्षेत्र के अंतर्गत घुलघुली रोड में बिजौरा मोड़ और ग्राम कौडिय़ा के बीच हुआ। जब टू व्हीलर एचएफ डीलक्स और स्कूटी की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी पर सवार ग्राम पठारी निवासी प्यारेलाल नापित (उम्र 50 वर्ष) की मौके पर ही, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। राहगीरों ने 108 को फोन लगाया। लेकिन 108 की सेवाएं काफी देर तक भी नहीं मिल सकीं। उसके बाद घटना की जानकारी डायल 100 को दी गई। मौके पर पहुंची डायल 100 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने एक घायल राहुल चौधरी की मौत की पुष्टि की। वहीं एक और गंभीर रूप से घायल शिव नारायण सेन पिता छोटे लाल सेन ग्राम किरनताल को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफ कर दिया गया है।

Story Loader