
यदि आपको लगता है कि आपके पास ढेर सारा पैसा नहीं है, हर वो चीज नहीं है, जो आप चाहती हैं तो भी यकीन मानिए आप बहुत खुशकिस्मत हैं, अगर आपके पास ये हैं तो...
दोस्त
दोस्ती जिंदगी में मिलने वाली सबसे खूबसूरत चीजों में से एक है। यदि आपके पास अच्छे और सच्चे दोस्त हैं तो सच में आप बहुत खुशकिस्मत हैं। वैसे भी कहते हैं कि रिश्ते हमें मिलते हैं और दोस्त हम खुद बनाते हैं। धीरे-धीरे दोस्त हमारे लिए सबसे अहम हो जाते हैं। हमें अपनी जिंदगी में ऐसे लोगों की जरूरत होती है, जिन पर हम हर वक्त भरोसा कर सकें। इसलिए सच्चे दोस्तों के होने पर अपने आपको भाग्यशाली मानकर खुश हों, आखिर वे आपका साथ ताजिंदगी देने वाले हैं।
अच्छी सेहत
यदि आप स्वस्थ हैं तो आपको अपनी खुशकिस्मती पर नाज होना चाहिए। बहुत से ऐसे लोग हैं, जो बगैर किसी खास गलती के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से गुजर रहे हैं। वो दिन-रात यही दुआ करते हैं कि काश, उनके पास भी आपके जैसी सेहत होती। इसलिए अपनी सेहत पर नाज कीजिए और उसे बनाए रखने के हर संभव प्रयास कीजिए। अच्छा खाइए और व्यायाम कीजिए।
परिवार
यदि आपके पास भरा-पूरा परिवार है तो किस्मत आप पर मेहरबान है। परिवार में सभी निस्वार्थ एक-दूसरे को प्यार करते हैं। आप अपने परिवार के लोगों पर पूरा भरोसा करती हैं। इसलिए अगर आपके पास एक प्यारा सा परिवार है तो उसे खूब प्यार कीजिए। हर उस चीज की तारीफ कीजिए, जो उसकी वजह से आपको मिली है।
अवसर
21 वीं सदी की महिला के पास बहुत सारे अवसर हैं, इतने अवसर और अधिकार हमारी पिछली पीढ़ी के पास नहीं थे। हमारे पास मनोरंजन के साधन हैं, बहुत-सी महिलाएं कामकाजी हैं। आपके पास दुनिया देखने के मौके हैं। आप अपने शौक पूरे कर सकती हैं। असल में कई बार हम उन अवसरों को पहचान ही नहीं पाते, जो हमें अनायास या बगैर किसी खास प्रयास के मिल जाते हैं। चूंकि हम यह भी नहीं सोचते कि हमारी मां या दादी मां के पास इस तरह के अवसर नहीं थे, उन्हें घर से बाहर निकलने की आजादी तक नहीं थी, इसलिए हम इनकी इतनी कद्र भी नहीं करते। हमें बगैर किसी संघर्ष के ये सब चीजें मिली हैं, इसलिए आप खुद को खुशकिस्मत मानिए।
शिक्षा
जब आप स्कूल या कॉलेज गई थीं तो क्या आपको किसी तरह की शिकायत थी? आपको शिक्षा प्राप्त करने का अवसर आसानी से मिल गया। दुनिया के बहुत से देश ऐसे हैं, जहां आज भी लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए लड़ाई लडऩी पड़ रही है। मलाला तो याद होगी ही आपको, जिसे पढ़ाई के लिए गोली तक खानी पड़ी। आप ईश्वर का धन्यवाद दें कि आपने अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की और आज भी कुछ न कुछ सीख रही हैं।
Published on:
09 Jul 2015 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
