
ऐसेखुलेगी पोल
रेलवेभर्ती परीक्षाओं के दौरान अब सभी परीक्षा केन्द्रों परप्रवेश के समय अभ्यर्थियों कीबायोमैट्रिक हाजिरी ली जाएगी।इसका मिलान आवेदन-पत्रके साथ दिए आधार नंबर पर उंगलियोंके निशान से किया जाएगा। एेसेमें परीक्षा के दौरान ही मूलअभ्यर्थी की जगह आए फर्जी अभ्यर्थीकी हाथोंहाथ पोल खुल जाएगी।
आवेदनमें जरूरी
रेलवेमें फिलहाल 18 हजार252 पदके लिए नियुक्ति प्रक्रियाअंतिम चरण में है। इसके बादकिसी भी पद के लिए भर्ती प्रक्रियामें आधार नंबर के बिना आवेदननहीं किया जा सकेगा। अगर किसीअभ्यर्थी को उसका आधार कार्डनहीं मिला है तो उसे आधार केलिए 28 नंबरका पंजीकरण नंबर दर्ज करानेकी छूट मिलेगी। हालांकि यहपाबंदी फिलहाल जम्मू और कश्मीर,मेघालय औरअसम में लागू नहीं होगी।
Published on:
10 Jul 2017 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
