नई दिल्ली. रोजर फेडरर, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविक और एंडी मरे की वजह से 2015 में इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस (आईपीटीएल) लीग ने अपनी चमक पूरी दुनिया में बिखेरी थी। लेकिन इस सीजन में बिग फोर का आईपीटीएल में दिखना पक्का नहीं है। माना जा रहा है कि इन चारों दिग्गज खिलाडिय़ों में से कोई एक ही इस सत्र में खेल सकता है। आईपीटीएल टीम इंडियन एसेस ने अपना बेस दिल्ली से शिफ्ट करके हैदराबाद कर लिया है। माना जा रहा है कि पेमेंट की समस्या को लेकर स्टार खिलाड़ी लीग से दूरी बना सकते हैं। हालांकि लीग के फाउंडर महेश भूपति ने स्पष्ट किया है कि पेमेंट को लेकर हमारे सामने कोई समस्या नहीं है।