वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ ने कहा, वोग्स की जांच की गई है जिसमें उनके सिर में चोट की पुष्टि हुई है। वह अभी ठीक है लेकिन उनकी मेडिकल स्टाफ जांच कर रहा है। वह अब शेष मैच से बाहर रहेंगे और आराम करेंगे। वोग्स को जिस समय सिर में गेंद लगी वह पूरी तरह से अचेत अवस्था में घुटनों के बल मैदान पर बैठ गए थे। इसके बाद मैदान पर उन्हें उपचार दिया गया। ट्रेनरों की मदद से उन्हें फिर मैदान से बाहर ले जाया गया। वोग्स इससे पहले मई में मिडलसेक्स के लिये इंग्लिश काउंटी मैच भी सिर में चोट के कारण ही नहीं खेल सके थे। उस घटना में उन्हें बाउंड्री की तरफ से फेंकी गई गेंद सिर में लग गई थी।