21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजा हो गई फिल ह्यूज की दर्दभरी मौत की यादें

शैफील्ड शील्ड मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के सिर में गेंद लग गई और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने फिल ह्यूज की दर्दनाक मौत की यादें ताजा हो गई है। जब बाउंसर लगने से उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी थी। 

2 min read
Google source verification

image

atul tiwari

Nov 17, 2016

ADAM VOGES AUSTRALIAN CRICKETER

ADAM VOGES ADMITTED IN HOSPITAL

पर्थ. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए उस समय फिल ह्यूज की दर्दभरी मौत की यादें ताजा हो गईं जब बल्लेबाज एडम वोग्स को घरेलू शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिर में गेंद लग गई और गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वोग्स के सिर में गेंद लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां मस्तिष्कघात की पुष्टि हुई है। उन्हें यहां चल रहे शैफील्ड शील्ड मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए तस्मानिया के खिलाफ खेलते समय चोट लगी जब वह शॉर्ट पिच गेंद को खेलने का प्रयास कर रहे थे। 37 वर्षीय वोग्स हादसे के समय 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी तस्मानिया के तेज गेंदबाज कैमरन स्टीवनसन की एक बाउंसर उनके हेलमेट के ऊपर आकर लगी।


वाका स्टेडियम के ट्विटर पर इस घटना की जानकारी में बताया गया है कि स्टीवनसन की एक गेंद वोग्स के सिर पर लगी और वह मैदान पर ही बैठ गए। इसके बाद उनका मैदान पर उपचार किया गया और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वोग्स की हालत अब स्थिर है।


बाउंसर लगने से हुई थी ह्यूज की मौत

इस हादसे ने स्वर्गीय बल्लेबाज ह्यूज के निधन की यादों को ताजा कर दिया है जो दो वर्ष पहले सिडनी में शील्ड मैच के दौरान ही शॉर्ट पिच गेंद का सामना करते हुए दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उनके सिर के पिछले हिस्से पर बाउंसर लगा था और दो दिन बाद उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया था जिसके बाद दुनियाभर में क्रिकेटरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए थे।
25 वर्षीय ह्यूज के भी गेंद लगने से सिर में गहरी चोटें आयी थीं जिससे उनकी मौत हुई। हालांकि हाल ही में सरकारी जांच अधिकारी ने ह्यूज के निधन को मात्र दुर्घटना बताया था और अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मैदान पर सुरक्षा के इंतजामों में कोई कमी नहीं थी। लेकिन वोग्स के साथ हुई इस घटना ने फिर से तेज गेंदबाजों का सामना करने वाले बल्लेबाजों की सुरक्षा को लेकर सवाल पैदा कर दिये हैं।


पहले भी वोग्स को लगी है चोट

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ ने कहा, वोग्स की जांच की गई है जिसमें उनके सिर में चोट की पुष्टि हुई है। वह अभी ठीक है लेकिन उनकी मेडिकल स्टाफ जांच कर रहा है। वह अब शेष मैच से बाहर रहेंगे और आराम करेंगे। वोग्स को जिस समय सिर में गेंद लगी वह पूरी तरह से अचेत अवस्था में घुटनों के बल मैदान पर बैठ गए थे। इसके बाद मैदान पर उन्हें उपचार दिया गया। ट्रेनरों की मदद से उन्हें फिर मैदान से बाहर ले जाया गया। वोग्स इससे पहले मई में मिडलसेक्स के लिये इंग्लिश काउंटी मैच भी सिर में चोट के कारण ही नहीं खेल सके थे। उस घटना में उन्हें बाउंड्री की तरफ से फेंकी गई गेंद सिर में लग गई थी।

ये भी पढ़ें

image