नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान फाफ डु प्लेसिस की ही तरह भारतीय टेस्ट कप्तान पर भी गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान कोहली ने गेंद को थूक से चमकाया। रिपोर्ट में कहा गया है कि राजकोट टेस्ट के आखिरी दिन 28 वर्षीय कोहली पहले अंगुली को मुंह में ले जाकर चूइंग गम पर रगड़ते हैं उसके बाद वो उसी अंगुली से गेंद को रगड़ते हैं।