23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरी हिट सॉन्ग “लॉलीपॉप लागेलू” का आया अमेरिकी वर्जन

भोजपुरी का हिट सॉन्ग "लॉलीपॉप लागेलू" का हाल ही में अमेरिकी वर्जन रिलीज किया गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Sep 13, 2015

lollipop lagelu

lollipop lagelu

मुंबई। भोजपुरी
गाना "लॉलीपॉप लागेलू" रिलीज होते ही जबरदस्त हिट हो गया था। आज भी डांस करने के
लिए इस गाने को जरूर बजाया जाता है। पवन सिंह का ये सॉन्ग केवल भोजपुरी इंडस्ट्री
में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में मशहूर है। हाल ही में इसका अमेरिकी वर्जन सामने
आया है।

इस सॉन्ग के अमेरिकी वर्जन को सिद्धार्थ स्लैथिया ने गाया है।
ऑरिजनल सॉन्ग जहां काफी हाई बीट्स पर एक डांस नंबर था, वहीं इसका अमेरिकी वर्जन
बिल्कुल सॉफ्ट है। वायलन की धुन पर गाया ये सॉन्ग काफी मेलोडियस लग रहा
है।

सिद्धार्थ का गाया ये अमेरिकी वर्जन 7 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज किया
गया। इसमें किम्बर्ली मैकडोनो ने उनका साथ दिया है। ये सॉन्ग यूट्यूब पर काफी हिट
हो रहा है। अब तक इसे 1 लाख 66 हजार बार देखा जा चुका है।


ये भी पढ़ें

image