22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रॉ अभ्यास में मिश्रा का ‘चौका’, शमी, इशांत फ्लॉप

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 67 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को एक-एक सफलता मिली

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jul 11, 2016

Amit Mishra

Amit Mishra

सेंट किट्स। शाई होप (नाबाद 118) के शतक की बदौलत वेस्टइंडीज अध्यक्ष एकादश ने भारत के खिलाफ ड्रा रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे और अंतिम दिन सात विकेट खोकर 281 रन बनाया। मुकाबले के पहले दिन भारत के छह विकेट पर 258 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 87 ओवर में सात विकेट पर 281 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया।

वेस्टइंडीज की तरफ से होप ने अपनी नाबाद 118 रनों की शानदार पारी के लिए 229 गेंदों का सहारा लिया तथा 15 चौके जड़े। भारत की तरफ से गेंदबाजों ने सधा हुआ प्रदर्शन किया। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 67 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को एक-एक सफलता मिली। वहीं इशांत शर्मा को कोई सफलता नहीं मिली। दो दिवसीय यह मुकाबला ड्रा समाप्त हुआ।

दूसरे दिन वेस्टइंडीज के होप के सैकड़े के अलावा ओपनर राजेन्द्र चंद्रिका ने 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने होप के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी जोमेल वारिकन ने भी नाबाद 50 रनों की पारी खेली। होप और वारिकन ने आठवें विकेट के लिए 104 रनों की शानदार साझेदारी की और टीम का स्कोर 281 मक पहुंचा दिया। इन तीनों के अलावा मेजबान टीम का अन्य कोई बल्लेबाज भारतीय आक्रमण का सामना नहीं कर सका।

इससे पहले शिखर धवन (51), लोकेश राहुल (50) और रोहित शर्मा (नाबाद 54) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 93 ओवर में छह विकेट पर 258 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

ये भी पढ़ें

image