21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वावरिंका को हराकर एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में एंडी मरे 

86 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मरे ने स्टेन वावरिंका को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उनकी और जोकोविच के बीच भिड़ंत की उम्मीद की जा रही है। अगर दोनों फाइनल में पहुंचते हैं तो जो जीतेगा वो वर्ष का समापन नंबर एक टेनिस खिलाड़ी के तौर पर करेगा।

2 min read
Google source verification

image

atul tiwari

Nov 19, 2016

andy murray in atp world tour finals

andy murray in atp world tour finals

लंदन. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने स्विस खिलाड़ी स्टेन वावरिंका को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 से हराकर एटीपी वल्र्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। खिताब के लिए मरे और सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बीच संभावित फाइनल मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। दोनों ही खिलाड़ी टूर्नामेंट में खिताब के अलावा विश्व के नंंबर वन खिलाड़ी के तौर पर वर्ष का समापन करने के लिए होड़ में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। मरे ने यहां लंदन के ओटू एरिना में हुए मैच में मात्र 86 मिनट में जीत दर्ज की और ग्रुप में शीर्ष पर रहे। 29 वर्षीय मरे अब सेमीफाइनल मैच में कनाडा के मिलोस राओनिक से भिड़ेंगे। वावरिंका की हार से साफ है कि जापान के केई निशिकोरी अब दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गत चैंपियन जोकोविच से भिड़ेंगे।


दो सप्ताह पहले ही मरे ने सर्बियाई खिलाड़ी के 122 सप्ताह तक रैंकिंग में शीर्ष पर रहने के बाद उन्हें अपदस्थ कर खुद नंबर वन रैंकिंग हासिल कर ली थी। लेकिन उन्हें 2016 का समापन शीर्ष खिलाड़ी के रूप में करने के लिये टूर फाइनल्स खिताब जीतना होगा। मरे ने पहले वर्ष के आखिरी टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीता है जबकि जोकोविच यहां पांच बार के चैंपियन हैं। मरे ने वावरिंका के खिलाफ जीत के साथ लगातार 22 मैच जीतने की लय भी बरकरार रखी है और गत वर्ष के अपने इस रिकार्ड के बराबर पहुंच गए हैं। ब्रिटिश खिलाड़ी के लिये यह वर्ष कमाल का रहा है और उन्होंने दूसरी बार विम्बलडन खिताब जीतने के साथ अपना दूसरा ओलंपिक स्वर्ण भी जीता।


मैच से पहले मरे के लिये यह भी खुशी का सबब रहा कि उनके बड़े भाई जेमी मरे और उनके जोड़ीदार ब्रुनो सोरेस की रैंकिंग में नंबर वन युगल जोड़ी के रूप में बने रहना सुनिश्चित हो गया। शीर्ष वरीय फ्रेंच जोड़ी निकोलस महुत और पिएरे ह्युज हर्बट एटीपी मैच में हेनरी कोंटीनेन और जॉन पीयर्स से अपना मैच 7-6, 4-6, 4-10 से हार बैठे। जेमी और सोरेस ने इस वर्ष जोड़ी बनाई थी और ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम जीते। महुत और पिएरे की हार से वह अब नंबर एक पुरूष युगल खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें

image