13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एप्प के इस्तेमाल से कमाएं पैसा

अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो एप्पस के बारे में तो आप जानते ही होंगे। यह खबर आपके ...

2 min read
Google source verification

image

Super Admin

Jan 16, 2015

अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो एप्पस के बारे में तो आप जानते ही होंगे। यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।

जब से स्मार्टफोन का आविष्कार हुआ है तब से एप्पस ने इन पर ऎसा कब्जा जमाया है कि अब तो ऎसा लगता है कि सांस लेने के लिए भी किसी दिन एप्प न बन जाए।

खैर अभी हम आपको कुछ ऎसे एप्पस के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि सस्ता सामान खरीदने से लेकर आपको पैसा भी कमवाकर दे सकते हैं।

तो आइए जानते हैं ऎसे ही कुछ एप्पस के बारे में :-

- कहीं और सस्ता तो नहीं मिल रहा...
रेड लेजर नाम का यह एप्प यह पता लगाता है कि जो सामान आप दुकान से खरीद रहे हैं क्या वह कहीं और सस्ता तो नहीं मिल रहा है।

आपको करना सिर्फ यह है कि एप्प का बटन दबा कर उस सामान के बार कोड पर अपना स्मार्टफोन रखना है और फिर आप देखिए कि कैसे यह एप्प अपना काम करता है।

- क्या मैं यह चीज डिस्काउंट पर खरीद सकता हूं
वाउचर क्लाउड यह सुनिश्चित करता है कि कहीं आप कोई चीज यह सामान खरीदते समय किसी डिस्काउंट को मिस तो नहीं कर रहे हैं। आप इसके ब्राउजर पर भी सामानों के डिस्काउंट को जान सकते हैं।

-एसएमएस के लिए नहीं चुकाने पडेगे पैसे
वाट्सएप की मदद से आप पूरी दुनिया में कहीं भी फ्री एसएमएस भेज सकते हैं बशर्ते कि आप जिसे एसएमएस कर रहे हैं वह भी इंटरनेट पर कनेक्ट हो।

- और कमाइए पैसे...
स्वैगबक्स नाम की एक वैबसाइट आपकी राय जानने के लिए आपको पैसा देती है। यह कमाई स्वैगबक पाइंट के रूप में होती है जिन्हें एकत्रित करने के बाद उनके बदले में किसी भी स्टोर से अपने लिए सामान खरीद सकते हैं।

- यहां भी कमाइए आप...
फील्डएजेंट भी एक वेबसाइट है जिसमें आपको कमाई का अवसर मिलेगा। यह वेबसाइट आपके प्रोडक्ट रिसर्च पर आपको पैसे देती है।