अश्विन ने एक और अर्धशतक बनाया और एक कैलेंडर वर्ष में 500 रन और 50 विकेट का डबल भी पूरा कर लिया। भारतीय पारी में कप्तान विराट ने 62, चेतेश्वर पुजारा ने 51 और आठ साल बाद टीम में लौटे विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने 42 रन बनाये। मुरली विजय 12, अङ्क्षजक्या रहाणे शून्य और पदार्पण टेस्ट खेल रहे करूण नायर चार रन बनाकर आउट हुए। भारत को विजय और पार्थिव ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोडक़र अच्छी शुरुआत दी। विजय 38 गेंदों में दो चौकों के सहारे 12 रन बना चुके थे लेकिन एक बार फिर वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए। विजय विशाखापत्तनम टेस्ट में भी दोनों पारियों में सस्ते में आउट हो गये थे। बेन स्टोक्स ने विजय को विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया।