25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia cup 2016 : ये रहा मैचों का शेड्यूल, टाइमिंग और टीमें

जानिए बांग्लादेश में 24 फरवरी से 6 मार्च के बीच आयोजित होने वाले टी-20 एशिया कप 2016 के सभी मैचों का शेड्यूल, टाइमिंग, सभी टीमों के खिलाडिय़ों के बारे में....

3 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Feb 22, 2016

Team India

Team India

नई दिल्ली। आगामी ICC T-20 वर्ल्ड कप से पहले Asia cup 2016 शुरू होने को है। जो 24 फरवरी से 6 मार्च के बीच बांग्लादेश में खेला जाएगा। यह समय एशिया कप में भाग लेने वाली सभी टीमों जिसमें भारत और पाकिस्तान के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि T-20 वर्ल्ड कप से पहले टीमों के पास अपनी कमजोरियों और ताकत को परखने का सुनहरा मौका।

एशिया कप (Asia cup-2016) पहली बार टी-20 फॉर्मेट में
बड़े इवेंट में भाग लेने से पहले खिलाडिय़ों के लिए भी अभ्यास करने का असली मौका है। इस बार Asia cup 2016 में भाग लेने वाली टीमों को सबसे बड़ा फायदा यह भी होगा क्योंकि एशिया कप पहली बार टी-20 फॉर्मेँट में खेला जा रहा है।

एशिया कप का 13वां संस्करण(13th edition of the Asia cup)
इस साल एशिया कप सीरीज का 13वां संस्करण खेला जाएगा। यह दो साल में एक बार होता है। एशिया कप में पिछली बार इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान ने भाग लिया था और इस बार संस्करण में अफगानिस्तान, हॉगकांग, ओमान और यूनाइटेड अरब अमीरात में एक टीम क्वालीफाई करेगी। जो टीम क्वालिफाई करेगी वह 24 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में खेलेगी।

सभी मैच शेर-ए बांग्ला स्टेडियम में (Asia cup-2016)
बांग्लादेश एशिया कप 2016 प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे देशों की मेजबानी करेगा। एशिया कप के सभी मैच मीरपुर में शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में भारत से बातचीत के बाद आयोजित किया जा रहा है। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 6 मार्च को खेला जाएगा।

आगामी टी-20 वर्ल्ड को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप टूर्नामेंट भी टी-20 फॉर्मेंट में आयोजित होगा। एशिया कप के 2016 और 2020 के संस्करण टी-20 फॉर्मेंट में होंगे। जबकि 2018 और 2022 का संस्करण वनडे फॉर्मेंट में होगा।

एशिया कप में भाग ले रही टीमों के खिलाडिय़ों पर एक नजर

भारत(Team India)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, पवन नेगी, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रभजन सिंह, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

श्रीलंका(Team Sri lanka)
लसिथ मलिंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्थयूज (उप-कप्तान), दिनेश चंडीमल, तिलकरत्ने दिलशान, निरोशन डिकवेला, शेहन जयसूर्या, मिलिदा श्रीवर्धने, दासुव शनक, चमारा कपुगेदारा, नुवान कुलसेकरा, दुशमंथा चमीरा, तिसारा परेरा, सचित्र सेनानायके, रंगना हेराथ, जेफरी वेंडरसे।

पाकिस्तान(Team Pakistan)
शाहिद अफरीदी (कप्तान), खुर्रम मंजूर, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, उमर अकमल, सरफराज अहमद, बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद, इमान वसीम, अनवर अली, मोहम्मद इरफान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज, रूमान रईस।

बांग्लादेश(Team Bangladesh)
मशरफे मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, इमरूल कायेस, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मुशफिकर रहीम, सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, मुस्तफीजूर रहमान, अल अमीन हुसैन, तास्किन अहमद, अराफात सनी, अबू हैदर, नुरुल हसन।

अफगानिस्तान(Team Afghanistan)
असगर स्टेनीजई (कप्तान), नूर अली जादरान, मोहम्मद शहजाद, उस्मान गनी, मोहम्मद नबी, करीम सादिक, शफीउल्लाह, राशिद खान, आमिर हमजा, दौलत जादरान, शापूर जादरान, गुलबादिन नायब, समीउल्लाह शेनवारी, नजीबुल्लाह जादरान, यामीन अहमदजई।

हांगकांग(Team Hong Kong)
तनवीर अफजल (कप्तान), एजाज खान, एंसे रथ, बाबर हयात, क्रिस्टोफर कार्टर, मार्क चैपमैन, हसीब अमजद, आदिल महमूद, नदीम अहमद, निजाकत खान, किंचित शाह, निनाद शाह, तनवीर अहमद, वकास बरकत, वकास खान।

ओमान(Team Oman)
सुल्तान अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), आमिर कलीम (उप कप्तान), आकिब सुलेहरी, अदनान इलियास, आमिर अली, मुनियों अंसारी, बिलाल खान, जतिंदर सिंह, अजय लालचेता, मेहरान खान, राजेशकुमार रनपुरा, महमूद, वैभव वाटेगाओकर जीशान मकसूद, जीशान सिद्दीकी।

संयुक्त अरब अमीरात(Team UAE)
अमजद जावेद (कप्तान), मोहम्मद कलीम, रोहन मुस्तफा, शाईमन अनवर, मोहम्मद शहजाद, स्वप्निल पाटिल (वीसी), उस्मान मुश्ताक अहमद रजा, जहीर मकसूद, मोहम्मद नवीद, फरहान अहमद, कदीर अहमद, मोहम्मद उस्मान, फहद तारिक, सकलेन हैदर।

ये रहेगा शेड्यूल (Asia Cup 2016 complete schedule)
24 फरवरी : भारत vs बांग्लादेश
25 फरवरी : श्रीलंका vs क्वा‌लिफायर टीम (अफगानिस्तान, यूएई, हांगकांग और ओमान में से विजेता टीम)
26 फरवरी : बांग्लादेश vs क्वा‌लिफायर टीम
27 फरवरी : भारत vs पाकिस्तान
28 फरवरी : बांग्लादेश vs श्रीलंका
29 फरवरी : पाकिस्तान vs क्वा‌लिफायर टीम

1 मार्च : भारत vs श्रीलंका
2 मार्च : बांग्लादेश vs पाकिस्तान
3 मार्च :भारत vs क्वा‌लिफायर टीम
4 मार्च :श्रीलंका vs पाकिस्तान

एशिया कप में टीम इंडिया का शेड्यूल
- 24 फरवरी : भारत Vs बांग्लादेश
- 27 फरवरी : भारत vs पाकिस्तान
- 1 मार्च : भारत vs श्रीलंका
- 3 मार्च : भारत vs टीबीसी

ये भी पढ़ें

image
- 6 मार्च : फाइनल

ये भी पढ़ें

image