हालांकि बाद में अपनी घबराहट पर काबू पाते हुए फेडरर ने इस मुकाबले पर भी काबू पा लिया और अपने 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर एक कदम बढ़ाया। फेडरर ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में आस्ट्रिया के जुर्गेन मेल्जर को 7-5, 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी फेडरर की ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में यह 308वीं जीत है।