इससे पहले पुरुषों के एकल मुकाबले में जापानी खिलाड़ी केई निशिकोरी ने भी शानदार जीत दर्ज की। दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी निशिकोरी ने अपने दूसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस के जेरेमी चार्डी को आसानी से सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-3 से हराया। निशिकोरी को पहले दौर के मुकाबले में जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था जहां उन्होंने अंत में रूस के आंद्रे कुजनेत्सोव को 5-7, 6-1, 6-4, 6-7, 6-2 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था।