बल्लेबाज अजहर दूसरे छोर पर टिककर खेलते रहे और दिन का खेल समाप्त होने तक 287 गेंदों में 12 चौके लगाकर 139 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने दूसरे नाबाद बल्लेबाज आमिर(28) के साथ सातवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े। आस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज हेजलवुड ने 33 रन पर दो विकेट, जैक्सन बर्ड ने 91 रन पर तीन विकेट और नाथन लियोन ने 69 रन पर एक विकेट निकाला। स्मिथ ने दूसरे दिन भी बेहतरीन फिङ्क्षल्डग की और तीसरा कैच लपका।