20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजहर के शतक से संभला पाकिस्तान

अजहर अली (नाबाद 139) के 12वें शतक से पाकिस्तान ने खराब शुरूआत के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षा बाधित दूसरे दिन मंगलवार को कहीं बेहतर खेलते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 310 रन बनाकर स्थिति मजबूत कर ली।

2 min read
Google source verification

image

Nikhil Sharma

Dec 27, 2016

Azhar Ali try to save pakistan

Cricket : Azhar Ali And Sarfaraz Ahmed Try Hard To Save Pakistan Against West Indies

मेलबर्न।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहे मैच में मेजबान आस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन पाकिस्तान के दो ही विकेट निकाल सका।लगातार दूसरे दिन बारिश के कारण मैच को समय से पहले रोकना पड़ गया और दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 101.2 ओवर में छह विकेट पर 310 रन बना लिए।


अजहर नाबाद 139 और मोहम्मद आमिर 28 रन पर नाबाद हैं और उसके चार विकेट अभी शेष हैं। मैच के ओपङ्क्षनग दिन 39 ओवर का खेल बर्बाद हो गया था और दूसरे दिन भी मैच का मध्य सत्र पूरी तरह से बर्बाद रहा जिसमें आस्ट्रेलियाई गेंदबाज दो ही विकेट निकाल सके।


पाकिस्तान ने दिन की शुरूआत कल के 142 रन पर चार विकेट से आगे बढ़ाते हुए की थी। उस समय बल्लेबाज अजहर 66 और असाद शफीक चार रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों बल्लेबाजों ने पारी को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाया और पांचवें विकेट के लिए 115 रन की शतकीय साझेदारी कर डाली।


असाद को जैक्सन बर्ड ने कप्तान स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट किया। असाद का विकेट शाम को ङ्क्षड्रक्स के समय जाकर आस्ट्रेलिया को मिला। उन्होंने 123 गेंदों में चार चौके लगाकर अपने 50 रन पूरे किये जो उनका 18वां टेस्ट अर्धशतक है। इसके बाद सरफराज अहमद(10) को जोश हेजलवुड ने आउट कर मेहमान टीम का छठा विकेट 268 के स्कोर पर निकाला।


बल्लेबाज अजहर दूसरे छोर पर टिककर खेलते रहे और दिन का खेल समाप्त होने तक 287 गेंदों में 12 चौके लगाकर 139 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने दूसरे नाबाद बल्लेबाज आमिर(28) के साथ सातवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े। आस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज हेजलवुड ने 33 रन पर दो विकेट, जैक्सन बर्ड ने 91 रन पर तीन विकेट और नाथन लियोन ने 69 रन पर एक विकेट निकाला। स्मिथ ने दूसरे दिन भी बेहतरीन फिङ्क्षल्डग की और तीसरा कैच लपका।

ये भी पढ़ें

image