नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद पाकिस्तान टीम में गेंदबाजी कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार मुश्ताक को नए खिलाडिय़ों को संवारने का जिम्मा दिया जाएगा, जिसके तहत वह नेशनल क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच बनाए जाएंगे। वह वर्तमान कोच मुश्ताक अहमद की जगह ले सकते हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेल रहे अजहर ने कहा, पाकिस्तान (पीसीबी) ने मुझे गेदबाजी कोच बनने के लिए कहा है, लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है। 40 साल के ऑलराउंडर का नाम पाकिस्तान टीम के कोच वकार यूनुस ने पीसीबी को सुझाया है।
अजहर ने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट खेलते हुए 39 विकेट लिए हैं और 900 रन भी बनाए हैं। वहीं 143 वनडे में अजहर ने 123 विकेट लेने के साथ 1521 रन बनाए हैं। इससे पहले फरवरी के पहले सप्ताह में महमूद इंग्लिश काउंटी सर्रे के साथ कोच और खिलाड़ी के रूप में जुड़ चुके हैं। अजहर, सर्रे के साथ मई में अभ्यास और कोचिंग का कामकाज देखना शुरू करेंगे।