22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहाली टेस्ट : भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को झकझोरा, बेयरस्टो ने बनाए 89

मोहाली टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसे इसका फायदा नहीं उठाने दिया। इंग्लैंड की ओर से सिर्फ बेयरस्टो ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर सके।

3 min read
Google source verification

image

atul tiwari

Nov 26, 2016

mohali test match

english cricketer bairstow

मोहाली. ऑफ स्पिनर जयंत यादव, लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज उमेश यादव की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को बुरी तरह झकझोर दिया। इंग्लैंड ने आठ विकेट खोकर 268 रन बनाए। भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सुबह सत्र में 92 रन पर चार विकेट चटकाकर सिरे से गलत साबित कर दिया। इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो (89) के दम पर दूसरे सत्र में सिर्फ एक विकेट गंवाया और चायकाल तक अपने स्कोर को पांच विकेट पर 205 रन पहुंचा दिया। भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम सत्र में इंग्लैंड के तीन विकेट और चटकाए और दिन की समाप्ति तक अपना पलड़ा भारी कर लिया।

अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हरियाणा के जयंत ने जो रूट (15) और बेयरस्टो (89) को निपटाया जबकि जडेजा ने बेन स्टोक्स(29) और जोस बटलर (43) के विकेट लिए। उमेश यादव ने ओपनर हसीब हमीद (नौ) और क्रिस वोक्स (25) को पवेलियन भेजा। अश्विन ने कुक (27) को आउट किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मोइन अली (16) का विकेट लिया। उमेश ने पहले दिन स्टम्प्स से पहले वोक्स को बोल्ड कर मेहमान टीम को गहरे संकट में डाल दिया। स्टम्प्स के समय आदिल राशिद चार और गैरेथ बैटी खाता खोले बिना क्रीज पर थे।

दोनों टीमों में बदलाव

मोहाली टेस्ट के लिए दोनों टीमों ने बदलाव किए। लोकेश राहुल के चोटिल होने से करुण नायर को टेस्ट में पदार्पण का मौका मिल गया। वहीं विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को भी अंतिम एकादश में जगह मिल गई जिन्होंने आठ वर्ष बाद टेस्ट टीम में वापसी की। दूसरी ओर इंग्लैंड ने तीन बदलाव करते हुए जोस बटलर, क्रिस वोक्स तथा गैरेथ बैटी को अंतिम एकादश में उतारा।

खराब रही इंग्लैंड की शुरुआत

विशाखापत्तनम में 246 रन की बड़ी शिकस्त के बाद दबाव में दिख रही मेहमान टीम मोहाली में भी कुछ दम नहीं दिखा सकी और उसकी शुरुआत काफी खराब रही। ओपङ्क्षनग क्रम के बल्लेबाज हमीद 31 गेंदों में एक चौके की मदद से मात्र नौ रन बनाकर यादव की गेंद पर अङ्क्षजक्या रहाणे को कैच करा बैठे और भारत को पहली सफलता मिल गई। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे युवा ऑफ स्पिनर जयंत ने रूट को ङ्क्षड्रक्स के बाद पहली ही गेंद पर पगबाधा कर पवेलियन लौटा दिया। कुक भी एक ओवर बाद पवेलियन लौट गये। इंग्लिश कप्तान को अश्विन ने विकेटकीपर पटेल के हाथों कैच कराया और 51 रन पर इंग्लैंड ने अपने तीन अहम बल्लेबाजों को खो दिया।

मोइन ने चौथे विकेट के लिये बेयरस्टो के साथ 36 रन की साझेदारी कर स्थिति को कुछ संभाला। लेकिन तेज गेंदबाज शमी की बाउंसर पर मोइन अली ने हुक किया और फाइन लेग पर मुरली विजय ने आसान कैच लपक लिया और इंग्लैंड का चौथा विकेट 87 के स्कोर पर गिर गया। मोइन ने 45 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर 16 रन बनाए।

बेयरस्टो ने संभाला

लंच के बाद बेयरस्टो और स्टोक्स ने साझेदारी करते हुये भारतीय गेंदबाजों के दबाव को तोडऩे की कोशिश की। स्टोक्स थोड़े आक्रामक दिख रहे थे। लेकिन जडेजा पर आगे बढक़र मारने की कोशिश में वह गेंद की लाइन चूके और पटेल ने आसान स्टम्प कर दिया। इसके बाद बेयरस्टो और बटलर ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए चायकाल तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। बेयरस्टो ने अपने 50 रन 76 गेंदों में पूरे किये। चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 205 रन पहुंच गया। चायकाल के बाद जडेजा ने बटलर को आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई। बटलर का कैच कप्तान विराट कोहली ने लपका। अपने शतक की ओर बढ़ रहे इस साल के सबसे सफल बल्लेबाज बेयरस्टो को जयंत यादव ने पगबाधा कर भारत को बड़ी सफलता दिला दी। हालांकि बेयरस्टो ने डीआरएस मांगा लेकिन वह आउट होकर पवेलियन लौट गये। दिन का 89वां ओवर चल रहा था और गेंद उमेश यादव के हाथों में थी। यादव ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर वोक्स को बोल्ड कर दिया। यादव को अपनी मेहनत का शानदार फल मिला और भारत दिन की समाप्ति तक मजबूत स्थिति में पहुंच गया।

ये भी पढ़ें

image