कोहली ने मौजूदा सीरीज में प्रयोग की जा रही अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के इस्तेमाल पर संतोष जताया है। विराट ने डीआरएस पर अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा, मेरा ऐसा मानना है कि डीआरएस यह तय करने का एक तरीका है कि सभी को यह पता चले कि फैसला सही हुआ है या नहीं। अंपायर का फैसला सभी समझते हैं क्योंकि उन्हें ही फैसला करने का काम सौंपा गया है और डीआरएस प्रणाली में भी इसका सम्मान होता है। मुझे लगता है कि यह सही है। काफी लोग इसे समझते नहीं। कप्तान ने मैदानी अंपयार का समर्थन करते हुए कहा, अगर मैदानी अंपायर ने फैसला किया है तो निश्चित रूप से लाभ उसे ही दिया जाना चाहिए कि उसके फैसला लेने के दौरान सोच क्या थी और फिर डीआरएस उनके लिए गए उस विशेष फैसले की पुष्टि करता है। यह पूछे जाने पर कि आप इससे खुश हैं, विराट ने कहा, हां, मैं इससे खुश हूं।