21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ध्यान भटकाने के लिए लग रहे आरोप : विराट

गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों को भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ये उनका ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। कोहली ने आरोपों को निराधार बताया। 

2 min read
Google source verification

image

atul tiwari

Nov 25, 2016

virat kohli

virat kohli

मोहाली. भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने अपने ऊपर लगे गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह महज सीरीज से उनका ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। कोहली ने शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, मेरे लिए आईसीसी के निर्णय से ऊपर किसी समाचार पत्र का कोई लेख नहीं हो सकता है। मैंने समाचार पत्र नहीं पढ़ा है जो पांच दिन बाद इस तरह की घटनाएं होने की बात कह रहे हैं। इसपर मुझे हंसी आती है।

गौरतलब है कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब ब्रिटिश समाचार पत्र ने विराट को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान गेंद पर कुछ पदार्थ लगाते दिखाया था। आईसीसी के नियमों के मुताबिक पांच दिनों के अंदर ही मेहमान टीम और मैच रेफरी के द्वारा इसकी शिकायत की जानी थी लेकिन किसी ने भी इसकी शिकायत नहीं की। आईसीसी इन आरोपों को सिरे से खारिज कर चुकी है।

कोहली ने मौजूदा सीरीज में प्रयोग की जा रही अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के इस्तेमाल पर संतोष जताया है। विराट ने डीआरएस पर अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा, मेरा ऐसा मानना है कि डीआरएस यह तय करने का एक तरीका है कि सभी को यह पता चले कि फैसला सही हुआ है या नहीं। अंपायर का फैसला सभी समझते हैं क्योंकि उन्हें ही फैसला करने का काम सौंपा गया है और डीआरएस प्रणाली में भी इसका सम्मान होता है। मुझे लगता है कि यह सही है। काफी लोग इसे समझते नहीं। कप्तान ने मैदानी अंपयार का समर्थन करते हुए कहा, अगर मैदानी अंपायर ने फैसला किया है तो निश्चित रूप से लाभ उसे ही दिया जाना चाहिए कि उसके फैसला लेने के दौरान सोच क्या थी और फिर डीआरएस उनके लिए गए उस विशेष फैसले की पुष्टि करता है। यह पूछे जाने पर कि आप इससे खुश हैं, विराट ने कहा, हां, मैं इससे खुश हूं।

ये भी पढ़ें

image