21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनोएटा के श्राप से मुक्त नहीं हो पाई बार्सिलोना

रियल सोसीडाड ने बार्सिलोना को 1-1 पर रोककर मेसी की टीम को जीतने नहीं दिया। बार्सिलोना ने अवे मैच में आखिरी बार रियल की टीम को मई 2007 में एनोएटा स्टेडियम में हराया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

atul tiwari

Nov 28, 2016

la liga argentina vs real sociedad

messi in action

सैन सेबेस्टियन. स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की टीम बार्सिलोना एनोएटा के श्राप से इस बार भी मुक्त नहीं हो पाई। टीम के अच्छे फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा था कि नौ वर्ष से चला आ रहा है ये श्राप इस बार खत्म हो सकता है। लेकिन रियल सोसीडाड ने बार्सिलोना को 1-1 पर रोककर मेसी की टीम को जीतने नहीं दिया। बार्सिलोना का ये श्राप एनोएटा स्टेडियम और रियल सोसीडाड से जुड़ा हुआ है। बार्सिलोना ने अवे मैच में आखिरी बार रियल की टीम को मई 2007 में एनोएटा स्टेडियम में हराया था। लेकिन तब से अब तक बार्सिलोना कभी भी रियल सोसीडाड को एनोएटा में होने वाले अवे मैच में नहीं हरा पाई।

मैच के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका। दूसरे हाफ में बढ़त रियल ने बनाई। 53वें मिनट में विलियन जोस ने गोल करके रियल को 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि छह मिनट के बाद ही 59वें मिनट में मेसी ने गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया और बार्सिलोना की हार टाल दी। लेकिन बार्सिलोना को अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा।

अल क्लासिको से पहले मुश्किल

इस ड्रॉ ने तीन दिसंबर को अल क्लासिको से पहले बार्सिलोना की चिंता बढ़ा दी है। तीन दिसंबर को ला लीगा में रियल मैड्रिड से भिड़ंत होती है। दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को अल क्लासिको कहा जाता है। अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज मैड्रिड से बार्सिलोना छह अंक पीछे है। खिताबी रेस में मजबूती से बने रहने के लिए बार्सिलोना को मैड्रिड से मैच जीतना होगा। सोसीडाड के खिलाफ ड्रॉ से निराश बार्सिलोना के टीम मैनेजर लुईस एनरिक ने इसे सीजन का सबसे खराब प्रदर्शन करारर दिया है।

ये भी पढ़ें

image