सैन सेबेस्टियन. स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की टीम बार्सिलोना एनोएटा के श्राप से इस बार भी मुक्त नहीं हो पाई। टीम के अच्छे फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा था कि नौ वर्ष से चला आ रहा है ये श्राप इस बार खत्म हो सकता है। लेकिन रियल सोसीडाड ने बार्सिलोना को 1-1 पर रोककर मेसी की टीम को जीतने नहीं दिया। बार्सिलोना का ये श्राप एनोएटा स्टेडियम और रियल सोसीडाड से जुड़ा हुआ है। बार्सिलोना ने अवे मैच में आखिरी बार रियल की टीम को मई 2007 में एनोएटा स्टेडियम में हराया था। लेकिन तब से अब तक बार्सिलोना कभी भी रियल सोसीडाड को एनोएटा में होने वाले अवे मैच में नहीं हरा पाई।