17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेयर ने लंदन में बीच बॉडी वाले विज्ञापनों पर लगाई रोक

दरअसल लंदन के अंडर ग्राउंड रेल नेटवर्क में वजन कम करने वाले विज्ञापन लगे हुए थे। ये प्रचार विवादास्‍पद थे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Jun 16, 2016

unhealthy body image

unhealthy body image

लंदन। लंदन के नवनियुक्‍त मेयर सादिक खान ने अपने शहर के मेट्रो स्टेशनों, बसों और ट्रेनों में बॉडी शेमिंग यानी फिगर को लेकर हीन भावना पैदा करने वाले विज्ञापन बैन कर दिए हैं। उनके इस कदम पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों ने लैंगिक समानता लाने वाले उनके इस आदेश की तारीफ की है तो कुछ लोग उनके इस कदम को प्रतिगामी बता रहे हैं।

दरअसल लंदन के अंडर ग्राउंड रेल नेटवर्क में वजन कम करने वाले विज्ञापन लगे हुए थे। ये प्रचार विवादास्‍पद थे क्योंकि इनमें लोगों से यह पूछा गया था कि आर योर बीच बॉडी रेडी? यह प्रचार एक तरीके से मोटे लोगों में हीन भावना ग्रसित करने वाला था। इसमें ज्‍यादा वजन से परेशान लोगों को वजन कम करने वाला उत्‍पाद इस्‍तेमाल करने की सलाह दी गई थी।

विदेशों में भी हो रही इस आदेश पर चर्चा
हाल ही में लंदन के मेयर बने सादिक खान के इस निर्णय की दूसरे देशों में भी चर्चा हो रही है। सादिक ने इन सारे प्रचारों को अपमानजनक करार देते हुए हटाने का आदेश दिया है। सादिक का यह आदेश आगामी जुलाई माह से अपने प्रभाव में आ जाएगा। सादिक ने कहा, मोटा होना कोई हीन भावना की बात नहीं है,

सादिक ने कहा कि मैं दो किशोर बेटियों का पिता हूं और इस तरह के प्रचार को लेकर चिंतित हूं। उनके अनुसार ऐसे प्रचार लोगों को अपनी शारीरिक बनावट से घृणा करना सिखाते हैं जो लंबे समय में उनके दिलोदिमाग पर असर डालता है।

ये भी पढ़ें

image