हाल ही में लंदन के मेयर बने सादिक खान के इस निर्णय की दूसरे देशों में भी चर्चा हो रही है। सादिक ने इन सारे प्रचारों को अपमानजनक करार देते हुए हटाने का आदेश दिया है। सादिक का यह आदेश आगामी जुलाई माह से अपने प्रभाव में आ जाएगा। सादिक ने कहा, मोटा होना कोई हीन भावना की बात नहीं है,