18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं रहे हैरी पॉटर के प्रोफेसर सेवेरस

हैरी पॉटर सीरिज में प्रोफेसर सेवेरस स्नेप की भूमिका निभाने वाले एक्टर ऐलन रिकमेन का निधन हो गया। निकमेन 69 साल के थे और वे कैंसर से पीडि़त थे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakhi Singh

Jan 15, 2016

alan

alan

लंदन। हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर सीरिज में प्रोफेसर सेवेरस स्नेप की भूमिका निभाने वाले एक्टर ऐलन रिकमेन का निधन हो गया। निकमेन 69 साल के थे और वे कैंसर से पीडि़त थे।

उनके परिवार ने गुरुवार को एक बयान में कहा, अभिनेता और निर्देशक एैलन रिकमेन का कैंसर के कारण 69 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके साथ उनका परिवार और दोस्त मौजूद थे। हैरी पॉटर सीरीज में प्रोफेसर स्नैप की अपनी सबसे प्रसिद्ध भूमिका के अलावा रिकमेन ने डाई हार्ड में हैंस ग्रुबर और 1991 में आई 'रॉबिन हुड : प्रिंस ऑफ थीव्स' में नॉटिंघम के शेरिफ जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभायी थीं। रॉबिन हुड : प्रिंस ऑफ थीव्स' के लिए उन्हें बाफ्टा अवॉर्ड भी मिला था।

रिकमेन को सबसे ज्यादा पर्दे पर खलनायकों की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था। उनके इस तरह के किरदारों में 2007 में आई जॉनी डेप अभिनीत स्वीनी टोड : द डेमन बार्बर ऑफ फ्लीट स्ट्रीट में जज टरपिन का किरदार सबसे चर्चित है। लेकिन उन्होंने 1990 में आई ट्रूली मैडली डीपली, 1995 में आई 'सेंस एंड सेंसिबिलिटी' और 2003 में आई 'लव एक्चुअली' जैसी फिल्मों में सकारात्मक किरदार भी निभाए थे।

उनकी हाल की फिल्मों में 'गैंबिट', 'ली डेनियल्स', 'द बटलर' और 'अ लिटिल केओस' शामिल हैं। वह रंगमंच के भी बड़े कलाकार थे और राजनीतिक रूप से भी सक्रिय थे। रिकमेन की नई फिल्म 'आई इन दि स्काई' अप्रैल में आने वाली है, जिसमें उनके साथ हेलन मिर्रेन नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें

image