
Chris gayle
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने मदर्स डे को स्पेशल अंदाज में सेलीब्रेट किया है। गेल ने पहली बार सोशल मीडिया पर पत्नी ताशा और बेटी ब्लश के साथ अपनी कोई तस्वीर पोस्ट की है।
इस पोस्ट के साथ ही गेल ने मदर्स डे पर सुंदर सा मैसेज भी पोस्ट किया है। गेल ने लिखा, पिछले कुछ सालो से मैं तुम्हें चिढ़ाते हुए कहता था कि हैप्पी मदर्स डे। लेकिन आज ये सच हो गया है। अपनी पत्नी को विश करते हुए गेल ने लिखा, हैप्पी मदर्स डे ताशा। मैं दुनिया की सभी मां को इस दिन के लिए बधाई देता हूं। इस मैसेज को आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने भी शेयर किया है।
गौरतलब है कि गेल की गर्लफ्रेंड ताशा ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया है। जिसका नाम ब्लश है। पहले बच्चे की जन्म की खुशियां में शामिल होने के लिए गेल आईपीएल से छोटा सा ब्रेक लेकर अपने स्वदेश गए थे। हालांकि इस बार आईपीएल में गेल अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है।
Published on:
09 May 2016 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
