22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस आदमी का फैन है विराट कोहली, उसने छोड़ी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच शंकर बासु ने अपना इस्तीफा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंप दिया है। 

2 min read
Google source verification

image

Kuldeep Panwar

Dec 26, 2016

virat kohli with shankar basu

Conditiong Coach Of Team India Shankar Basu Resigned From His Post

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच शंकर बासु ने अपना इस्तीफा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंप दिया है। इसका मतलब है कि जनवरी के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज के लिए बेंगलुरु में लगने वाले टीम इंडिया के कंडीशनिंग कैंप से पहले बीसीसीआई को किसी नए कंडीशनिंग कोच की तलाश करनी होगी। यह कैंप 6 जनवरी से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली खुद शंकर के बहुत बड़े फैन हैं और अपनी फिटनेस में उनका बड़ा योगदान मानते हैं।





जानकारी मिली है कि शंकर ने अपना इस्तीफा इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खत्म हुए 5वें टेस्ट मैच के फौरन बाद दे दिया था। हालांकि इसके पीछे के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि हालिया महीनों में चोटिल भारतीय क्रिकेटरों की बढ़ती संख्या इसका कारण हो सकती है। यह भी जानकारी मिली है कि टीम इंडिया प्रबंधन ने शंकर से अपने निर्णय पर दोबारा विचार का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया।




बासु इससे पहले स्क्वॉश खिलाडि़यों, दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा के साथ जुड़े हुए थे और साथ ही आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ भी काम कर रहे थे। बासु ने भारतीय टीम को 2015 में श्रीलंका दौरे से ठीक पहले ज्वॉइन किया था। 2015 में टीम से हटाए गए सुदर्शन इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी के साथ जुड़े हुए हैं और माना जा रहा है कि उन्हें ही टीम इंडिया की जिम्मेदारी दोबारा दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें

image