
क्या आपको काला जादू पर यकीन है? अगर नहीं तो इस घटना को पढिए .. हो सकता है कि आपके विचार बदल जाएं ।
घटना अफ्रीका के एक गांव में घटी ...
यह एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर है खासकर इस वैज्ञानिक युग में...
इस सच्ची घटना में एक जोड़ा जिसमें से एक विवाहित महिला थी और दूसरा उसका प्रेमी...
दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और एक रात दोनों ने मिलने का प्रोग्राम बनाया लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी यह मुलाकात और रात भर किया जाने वाला मजा उनके लिए इतना भारी पड़ने वाला है।
दोनों ने बिना किसी रूकावट के पूरी रात किया सेक्स... लेकिन समस्या हो गई ...
क्योंकि जब अलसुबह इन्होंने अलग होना चाहा तो नाकामयाब रहे क्योंकि एक काले जादू के प्रभाव से दोनों आपस में चिपक गए।
उस पर एक और सितम हुआ जब इस महिला का पुरूष भी वहां आ धमका और उन्हें इस शर्मिंदगी भरे हालात में देख लिया।
देखते ही देखते पूरा का पूरा गांव उन्हें देखने के लिए एकत्रित हो गया।
दोनों की हालत पतली और देखने लायक थी।
जब उनको अलग करने के सारे हथियार फेल हो गए तो उन दोनों को उसी हालत में उठा व कंबलों में लपेट कर अस्पताल तक ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने जैसे तैसे अलग किया।
यह काला जादू किया था उस महिला के पति ने जिसे शक था कि उसकी बीबी का किसी और पुरूष्ा के साथ अफेयर चल रहा है। इसलिए उसने बाहर जाने से पहले अपने घर को एक काले जादू के प्रभाव से कैद कर दिया था।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
