21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेटर सुरेश रैना वाइफ और बेटी के साथ गए Foreign Trip पर

रैना पत्नी प्रियंका और लाडली बेटी ग्रेसिया के साथ विदेश ट्रिप गए हुए है। उन्होंने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक फैमेली फोटो शेयर की है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jul 21, 2016

Suresh Raina

Suresh Raina

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना क्रिकेट से मिले ब्रेकअप को अपने परिवार के साथ खूब एंजॉय कर रहे हैं। रैना पत्नी प्रियंका और लाडली बेटी ग्रेसिया के साथ विदेश ट्रिप गए हुए है। उन्होंने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक फैमेली फोटो शेयर की है।

फोटो में रैना अपनी पत्नी और बेटी के साथ नजर आ रहे है। रैना नीदरलैंड की ट्रिप पर गए है। आपको बता दें कि रैना की वाइफ प्रियंका नीदरलैंड में बैंक में जॉब करती है। इस साल मई में प्रियंका ने एक नन्ही गुडिया को जन्म दिया था। पत्नी की डिलीवरी के वक्त रैना भी नीदरलैंड पहुंचे थे। लेकिन इसके बाद प्रियंका इंडिया आ गई थी। रैना ने इस फोटो को शेयर करते हुए एक मैसेज भ्भी लिखा, फैमेली के साथ ट्रेवलिंग टू एम्सटरडम। बता दें प्रियंका ने 15 मई 2016 को एम्सटरडम में बेटी को जन्म दिया था।

क्रिकेटर सुरेश रैना आईपीएल-9 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया से दूर है। उन्हें जून माह में जिंबाब्वे दौरे पर गई टीम में शामिल नहीं किया गया था। वर्तमान में टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट खेलने गई है और रैना टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। इसके चलते आने वाले तीन-चार माह तक उन्हें क्रिकेट से दूर रहना होगा। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ चार टेस्ट मैंचों की सीरीज खेलकर 23 अगस्त को भारत लौटेगी। इसके बाद सिंतबर में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेने आएगी।

भारत-न्यजीलैंड वनडे सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर 2016 से होगा। अगर रैना की न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी होती है तो वे अक्टूबर माह में क्रिकेट के मैदान में नजर आएंगे। भ्यह वनडे सीरीज पांच मैंचों की होगी।

ये भी पढ़ें

image