19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल-8: आरसीबी का ख्वाब टूटा, सीएसके छठी बार फाइनल में

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को तीन विकेट से मात देकर सुपर किंग्स ने फाइनल में प्रवेश कर लिया

6 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

May 23, 2015

CSK vs RCB

CSK vs RCB

रांची। कप्तान
महेंद्र सिंह धौनी ने अपने चिर परिचित अंदाज में खेलते हुए शुक्रवार को जेएससीए
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए आईपीएल-8 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को तीन विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विराट
कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स का इसके साथ ही आईपीएल में पहला खिताब जीतने का अभियान
यहीं समाप्त हो गया। रॉयल चैलेंजर्स, सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 140 रनों का
औसत लक्ष्य ही रख पाए थे हालांकि उनके गेंदबाजों ने इस औसत लक्ष्य को हासिल करने
में भी सुपर किंग्स को कड़ा संघर्ष करने पर मजबूर किया। सुपर किंग्स सात विकेट खोकर
एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर सके। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपर किंग्स
ने धीमी लेकिन सधी शुरूआत की। चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज ड्वायन स्मिथ (17) का
विकेट सस्ते में गंवाने के बाद माइकल हसी (56) ने फाफ दू प्लेसिस (21) के साथ दूसरे
विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी कर टीम को स्थिरता प्रदान की। 10वां ओवर लेकर आए
युजवेंद्र चहल ने लेकिन एक ही ओवर में प्लेसिस के बाद सुरेश रैना को भी खाता खोले
बगैर पवेलियन की राह दिखा मैच को थोड़ा रोमांचक मोड़ दिया। हालांकि सुपर किंग्स कभी
भी मुसीबत में नजर नहीं आए। इसके बाद क्रीज पर उतरे मिस्टर परफेक्शनिस्ट कप्तान
धौनी ने हसी के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़कर टीम को 100 के पार
पहुंचाया।

हसी 46 गेंदों पर तीन चौका और दो छक्का लगाने के बाद 17वें ओवर
में डेविड वीज की गेंद शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े हर्षल पटेल की ओर उछाल दिया, जिसे
पटेल ने आसानी से लपक लिया। 17वें ओवर की समाप्ति के बाद सुपर किंग्स को आखिरी के
18 गेंदों में जीत के लिए 27 रनों की दरकार थी और क्रीज पर उतरे पवन नेगी (12) ने
18वें ओवर में एक छक्के के साथ 14 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। हालांकि
19वां ओवर लेकर आए मिशेल स्टार्क ने मात्र आठ रन देकर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर
लगातार नेगी और ब्रावो के विकेट चटका मैच को फिर से रोचक बना दिया। अब सुपर किंग्स
को जीत के लिए आखिरी छह गेंदों में पांच रन चाहिए थे और कप्तान धौनी क्रीज पर थे।
हालांकि धौनी स्कोर बराबरी पर लाने के बाद आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर विकेट के
पीछे लपक लिए गए और विजयी रन बनाने का श्रेय रविचंद्रन अश्विन ले गए। इससे पहले,
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट
गंवाकर 139 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। मैच के पहले ओवर
में आशीष नेहरा की गेंद पर गेल एकमात्र छक्का लगा सके और शेष गेंदों पर कोई रन नहीं
बना पाए।

सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने घरेलू मैदान पर
सभी को चौंकाते हुए दूसरे ओवर में ही स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को आक्रमण पर
बुलाया लेकिन सुपर किंग्स को पहली सफलता नेहरा ने ही दिलाई। नेहरा ने पांचवें ओवर
की पहली गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली (12) को मोेहित शर्मा के
हाथों शॉर्ट फाइन लेग पर कैच करवा दिया। नेहरा ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर
विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स (1) को भी चलता कर रॉयल चैलेंजर्स को बड़ा
झटका दे दिया। पिछले मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मंदीप सिंह (4) इस
मैच में कुछ नहीं कर सके और अश्विन का पहला शिकार हुए। अश्विन ने उन्हें माइकल हसी
के हाथों कैच कराया। इस बीच अपने स्वाभाविक खेल के विपरीत संभलकर खेल रहे क्रिस गेल
(41) ने दिनेश कार्तिक (28) चौथे विकेट के लिए 44 रनों की धीमी साझेदारी निभाई और
टीम को संभालने की कोशिश की।

गेल बेहद संभलकर खेल रहे थे, लेकिन जैसे ही
उन्होंने आक्रामक रूख अपनाया सुरेश रैना ने उनको अपनी ही गेंद पर लपक लिया और
पवेलियन की राह दिखा दी। 14वां ओवर लेकर आए रैना की शुरूआती दो गेंदों पर लगातार दो
छक्का लगाने के बाद गेल चौथी गेंद पर अपनी विकेट गंवा बैठे। गेल ने 43 गेंदों की
अपनी पारी में कुल दो चौके और तीन छक्के लगाए। रॉयल चैलेंजर्स आखिरी के पांच ओवरों
में 49 रन बना सके और चार विकेट गंवाए। आखिरी के ओवरों में सरफराज खान (31) ने कुछ
अच्छे शॉट खेले और 21 गेंदों का सामना कर चार चौके जड़े। डेविड वीज (12) सात गेंदों
में एक छक्का लगाया। धौनी के आखिरी ओवर के पसंदीदा गेंदबाज ड्वायन ब्रावो ने आखिरी
ओवर में आठ रन देकर दो विकेट हासिल किए, जिसमें हर्षल पटेल (2) को धौनी ने रन आउट
किया। नेहरा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि अश्विन सबसे किफायती साबित
हुए।आईपीएल-8: सुपर किंग्स ने रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स को 3 विकेट से
हराया

रांची। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने चिर परिचित अंदाज में खेलते
हुए शुक्रवार को जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए आईपीएल-8 के
दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को तीन विकेट से मात देकर फ
ाइनल में प्रवेश कर लिया। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स का इसके साथ ही आईपीएल
में पहला खिताब जीतने का अभियान यहीं समाप्त हो गया। रॉयल चैलेंजर्स, सुपर किंग्स
के सामने जीत के लिए 140 रनों का औसत लक्ष्य ही रख पाए थे हालांकि उनके गेंदबाजों
ने इस औसत लक्ष्य को हासिल करने में भी सुपर किंग्स को कड़ा संघर्ष करने पर मजबूर
किया। सुपर किंग्स सात विकेट खोकर एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर सके। छोटे
लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपर किंग्स ने धीमी लेकिन सधी शुरूआत की। चौथे ओवर में
सलामी बल्लेबाज ड्वायन स्मिथ (17) का विकेट सस्ते में गंवाने के बाद माइकल हसी (56)
ने फाफ दू प्लेसिस (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी कर टीम को
स्थिरता प्रदान की। 10वां ओवर लेकर आए युजवेंद्र चहल ने लेकिन एक ही ओवर में
प्लेसिस के बाद सुरेश रैना को भी खाता खोले बगैर पवेलियन की राह दिखा मैच को थोड़ा
रोमांचक मोड़ दिया। हालांकि सुपर किंग्स कभी भी मुसीबत में नजर नहीं आए। इसके बाद
क्रीज पर उतरे मिस्टर परफेक्शनिस्ट कप्तान धौनी ने हसी के साथ चौथे विकेट के लिए 47
रन जोड़कर टीम को 100 के पार पहुंचाया।

हसी 46 गेंदों पर तीन चौका और दो
छक्का लगाने के बाद 17वें ओवर में डेविड वीज की गेंद शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े हर्षल
पटेल की ओर उछाल दिया, जिसे पटेल ने आसानी से लपक लिया। 17वें ओवर की समाप्ति के
बाद सुपर किंग्स क ो आखिरी के 18 गेंदों में जीत के लिए 27 रनों की दरकार थी और
क्रीज पर उतरे पवन नेगी (12) ने 18वें ओवर में एक छक्के के साथ 14 रन जोड़कर टीम को
जीत के करीब पहुंचाया। हालांकि 19वां ओवर लेकर आए मिशेल स्टार्क ने मात्र आठ रन
देकर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार नेगी और ब्रावो के विकेट चटका मैच को फिर से
रोचक बना दिया। अब सुपर किंग्स को जीत के लिए आखिरी छह गेंदों में पांच रन चाहिए थे
और कप्तान धौनी क्रीज पर थे। हाला ंकि धौनी स्कोर बराबरी पर लाने के बाद आखिरी ओवर
की चौथी गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए और विजयी रन बनाने का श्रेय रविचंद्रन
अश्विन ले गए। इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल चैलेंजर्स ने
निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 139 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स टीम की शुरूआत
अच्छी नहीं रही। मैच के पहले ओवर में आशीष नेहरा की गेंद पर गेल एकमात्र छक्का लगा
सके और शेष गेंदों पर कोई रन नहीं बना पाए।

सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र
सिंह धौनी ने अपने घरेलू मैदान पर सभी को चौंकाते हुए दूसरे ओवर में ही स्पिन
गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को आक्रमण पर बुलाया लेकिन सुपर किंग्स को पहली सफलता
नेहरा ने ही दिलाई। नेहरा ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान
विराट कोहली (12) को मोेहित शर्मा के हाथों शॉर्ट फाइन लेग पर कैच करवा दिया। नेहरा
ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स (1) को भी चलता
कर रॉयल चैलेंजर्स को बड़ा झटका दे दिया। पिछले मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने
वाले मंदीप सिंह (4) इस मैच में कुछ नहीं कर सके और अश्विन का पहला शिकार हुए।
अश्विन ने उन्हें माइकल हसी के हाथों कैच कराया। इस बीच अपने स्वाभाविक खेल के
विपरीत संभलकर खेल रहे क्रिस गेल (41) ने दिनेश कार्तिक (28) चौथे विकेट के लिए 44
रनों की धीमी साझेदारी निभाई और टीम को संभालने की कोशिश की।

गेल बेहद
संभलकर खेल रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने आक्रामक रूख अपनाया सुरेश रैना ने उनको
अपनी ही गेंद पर लपक लिया और पवेलियन की राह दिखा दी। 14वां ओवर लेकर आए रैना की
शुरूआती दो गेंदों पर लगातार दो छक्का लगाने के बाद गेल चौथी गेंद पर अपनी विकेट
गंवा बैठे। गेल ने 43 गेंदों की अपनी पारी में कुल दो चौके और तीन छक्के लगाए। रॉयल
चैलेंजर्स आखिरी के पांच ओवरों में 49 रन बना सके और चार विकेट गंवाए। आखिरी के
ओवरों में सरफराज खान (31) ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 21 गेंदों का सामना कर चार
चौके जड़े। डेविड वीज (12) सात गेंदों में एक छक्का लगाया। धौनी के आखिरी ओवर के
पसंदीदा गेंदबाज ड्वायन ब्रावो ने आखिरी ओवर में आठ रन देकर दो विकेट हासिल किए,
जिसमें हर्षल पटेल (2) को धौनी ने रन आउट किया। नेहरा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए,
जबकि अश्विन सबसे किफायती साबित हुए।

ये भी पढ़ें

image