लॉस एंजेलिस। जैक स्नाइडर निर्देशित सुपरहीरो फिल्म बैटमन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस ईस्टर सप्ताहांत के दौरान 17 करोड़ डॉलर की कमाई कर सकती है और उत्तरी अमेरिका में यह फिल्म सर्वाधिक कमाई करनेवाली फिल्मों में शीर्ष पर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन में हेनरी काविल, क्लार्क केंट/सुपरमैन की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि बेन एफलेक, ब्रुस वायने/बैटमैन की भूमिका में हैं। यह वार्नर ब्रदर्स की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।