16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबके मुंह से यही निकलेगा..बाहर से इतना खूबसूरत, तो अंदर से कैसा होगा घर

यदि आपके पास छोटा पोर्च, डेक या बालकनी है तो उसे अलग दिखा सकती हैं। इसी तरह घर को  बाहर से दें अट्रेक्टिव लुक...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

Jun 02, 2015



यदि आपके पास छोटा पोर्च, डेक या बालकनी है तो उसे अलग दिखा सकती हैं। इसी तरह घर को बाहर से दें अट्रेक्टिव लुक...


बालकनी ऐसे बनाएं खास

सबसे पहले इसमें बैठने का इंतजाम कीजिए। आप इस स्पेस में एक कॉम्पैक्ट टेबल और एक या दो चेयर फिट करवा सकते हैं।

इसकी दीवारों पर भी ध्यान दीजिए। ब्राइट कलर्स दूर से दिखेंगे और लोगों को अट्रैक्ट करेंगे।

इस स्पेस में हैंगिंग गमला, फूलों के पौधे, बर्ड फीडर आदि लगवा सकती हैं।

यदि बालकनी या पोर्च कवर्ड है तो आप इसमें सामान स्टोर करने के लिए किसी बॉक्स की मदद भी ले सकते हैं। बंद होने के बाद यह टेबल का काम करेगा।

यहां आप प्लांट््स भी लगवा सकती हैं। साथ ही स्पेशल बेलें आपके स्पेस को आकर्षक बनाती हैं।

संभव हो तो इस स्पेस में एक छोटे आकार का झूला भी लगवाया जा सकता है।


घर के एंटरेंस को ऐसे दें डिजाइनर लुक

घर के बाहरी हिस्से में सबसे पहले नजर जाती है घर के दरवाजे की तरफ। दरवाजे को पेंट कराएं। हाथों से कुछ क्रिएटिव करें। घर के बाहरी हिस्से का रंग हल्का रखें। डिजाइन वाली खिड़की लगा सकती है। इसमें नेचर विन्डो बेस्ट रहेगी। कोई डिजाइनर लैंप भी लगा सकती हैं। दरवाजे के दोनों तरफ छोटे-छोटे पेड़ लगाएं। घर के बाहर की दीवार कोई पेंटिंग करवा सकती हैं। नेम प्लेट भी आर्टिस्ट से लिखवाएं। एक्वेरियम रखें। यह बेहद खूबसूरत लगता है।