
लॉस एंजेलिस। टीवी नेटवर्क डिज्नी जूनियर ने हार्पर कोलिंस चिल्डे्रन्स बुक से
लोकप्रिय "फैंसी नैंसी" किताब श्रृंखला पर आधारित मौलिक एनिमेटेड टीवी फिल्म और
श्रृंखला बनाने के अधिकार खरीद लिए हैं, साथ ही खबर है कि यह शो 2017 में प्रदर्शित
होगी।
आपको बता दें कि यह किताब एक छोटी सी साहसी लड़की नैंसी की कहानी है,
जिसे अपनी जिंदगी के हर आयाम में फैंसी बनना पसंद है। जेन ओ"कोनोर और रॉबिन प्रीस
ग्लासर की "फैंसी नैंसी" पुस्तक श्रृंखला में 60 से ज्यादा पुस्तकें हैं, जिनकी
लगभग 2.8 करोड़ प्रतियां बिक चुकी हैं। इससे पहले भी इस किताब पर आधारित फिल्म और
टीवी श्रृंखला बनाने का प्रयास किया जा चुका है।
साथ ही शॉन लेवी और 20
सेंचुरी फॉक्स ने टीना फे के साथ मिलकर "फैंसी नैंसी" पर फीचर बना रहे थे, लेकिन यह
परियोजना ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। डिज्नी जूनियर की प्रमुख नैंसी कांटर और
हार्परकोलिंस चिल्ड्रेन्स बुक के अध्यक्ष और प्रकाशक सुसान काट्ज ने इस सौदे के
बारे में बताया "इस साल "फैंसी नैंसी" की 10वीं वर्षगांठ है और हम नैंसी को बड़ा
मंच देने को आतुर हैं।"
Published on:
28 Mar 2015 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
