शामली। पूर्व भारतीय कप्तान व पूर्व कांग्रेस सांसद अजहरुद्दीन ने अमरीकी मूल की दिल्ली में रहने वाली महिला मित्र शेनन मेरी के साथ अपनी नजदीकियों को रिश्तों का रूप दे दिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजहरुद्दीन शनिवार को शामली के बनत कस्बे में जान मोहम्मद के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे। जान मोहम्मद अजहर के ड्राइवर थे, जिनकी सितंबर में हादसे में मौत हो गई थी। इस दौरान उनके साथ शेनन मेरी भी थीं।
अजहर के साथ आई महिला कौन हैं, इसको लेकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई। जान मोहम्मद के परिवार और वहां मौजूद लोगों के मुताबिक अजहर ने शेनन का परिचय अपनी पत्नी के रूप में कराया। शेनन मेरी मूल रूप से अमरीका की रहने वाली हैं और फिलहाल दिल्ली में रह रही हैं।