सभी आलोचना करने वालों को करारा जवाब देते हुए सिदिबे ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि हां मैं मोटी हूं, काली हूं, मुझे प्राइमटाइम में प्रेम प्रसंग के दृश्य करना पसंद है। जब भी ऐसे सीन शूट किए जाते हैं तो मैं नर्वस होने के बजाय आनंद लेती हूं, इसके अलावा मुझे खास महसूस होता है और अच्छा लगता है।