24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों ने काली, मोटी कहकर की आलोचना तो, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

हॉलीवुड टीवी सीरियल एंपायर की गेबौरे सिदिबे नाम की एक एक्ट्रेस को इंटिमेट सीन करने के बाद  अपने मोटापे को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Nov 14, 2015

Gabourey Sidibe

Gabourey Sidibe

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड टीवी सीरियल एंपायर की गेबौरे सिदिबे नाम की एक एक्ट्रेस को इंटिमेट सीन करने के बाद अपने मोटापे को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस पर एक्ट्रेस आलोचना करने वालों को करारा जबवाब दिया है।सिदिबे ने कहा कि वह मोटी हैं लेकिन सीरियल में उन्होंने जो सीन किया है उसमें वह खुद को सेक्सी और सुंदर महसूस कर रही हैं।

बता दें कि उन्होंने इस धारावाहिक में एमसी जे पोप्पा की प्रेमिका का किरदार निभाया है। एमसी जे पोप्पा का किरदार एमओ मेकराय निभा रहे हैं। इस एपिसोड के टेलीकास्ट के बाद ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की गई है।

सभी आलोचना करने वालों को करारा जवाब देते हुए सिदिबे ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि हां मैं मोटी हूं, काली हूं, मुझे प्राइमटाइम में प्रेम प्रसंग के दृश्य करना पसंद है। जब भी ऐसे सीन शूट किए जाते हैं तो मैं नर्वस होने के बजाय आनंद लेती हूं, इसके अलावा मुझे खास महसूस होता है और अच्छा लगता है।

ये भी पढ़ें

image