28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चयनकर्ता बनने से हैरान है गगन खोड़ा,बोले-प्रतिभाओं को मौका दूंगा

खोड़ा से पहले राजस्थान से राजसिंह डूंगरपुर, किशन रूंगटा और हनुमंत सिंह भी राष्ट्रीय चयन समिति में रह चुके हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shakti Singh

Nov 11, 2015

gagan khoda

gagan khoda

जयपुर। राजस्थान के पूर्व सलामी बल्लेबाज गगन खोड़ा राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने से हैरान हैं। खोड़ा ने दो साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने कहाकि, मैं वास्तव में हैरान हूं क्योंकि मैं पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर था लेकिन यह सुखद आश्चर्य है। मैं पद को संभालने के लिए तैयार हूं। खोड़ा ने 1998 में बांग्लादेश और केन्या के खिलाफ दो वनडे मैच खेले थे। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला था।

वे वर्तमान में इंडियन ऑयल में काम कर रहे हैं। वे कहते हैं कि मैं इस जिम्मेदारी को पूरी शिद्दत से निभाऊंगा। सही प्रतिभा को मौका देने का प्रयास करूंगा। मैं खुशकिस्मत हूं कि बीसीसीआई ने मुझे इस योग्य समझा। यह मेेरे लिए उचित काम है। एक क्रिकेटर होने के नाते मैं खिलाड़ी की तकनीकी खूबियों और खामियों को अच्छी तरह से पहचान सकता हूं। मेरी कोशिश यही रहेगी कि प्रतिभावान खिलाडिय़ों को उस मंच पर पेश करूं जिस पर उन्हें होना चाहिए।

खोड़ा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम के चयन को होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। ये चयन समिति के सदस्य के रूप में उनकी पहली बैठक होगी। खोड़ा से पहले राजस्थान से राजसिंह डूंगरपुर, किशन रूंगटा और हनुमंत सिंह भी राष्ट्रीय चयन समिति में रह चुके हैं। राजस्थान के खिलाडि़यों के बारे में उन्होंने कहाकि मेरा काम केवल राजस्थान तक सीमित नहीं होगा। मैं सभी प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की मदद करूंगा।

गगन खोड़ा ने टीम इंडिया की ओर से दो वनडे खेले थे और अपने आखिरी वनडे में तो उन्होंने 89 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद उन्हें मौका ही नहीं मिला। उन्होंने 132 प्रथम श्रेणी मैचों में 20 शतकों की मदद से 8516 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 300 नाबाद है जो दलीप ट्रॉफी में बना था।

ये भी पढ़ें

image