जयपुर। राजस्थान के पूर्व सलामी बल्लेबाज गगन खोड़ा राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने से हैरान हैं। खोड़ा ने दो साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने कहाकि, मैं वास्तव में हैरान हूं क्योंकि मैं पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर था लेकिन यह सुखद आश्चर्य है। मैं पद को संभालने के लिए तैयार हूं। खोड़ा ने 1998 में बांग्लादेश और केन्या के खिलाफ दो वनडे मैच खेले थे। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला था।