
Harbhajan Singh
नई दिल्ली। टीम इंडिया के टॉप स्पिनर्स में से एक हरभजन सिंह इन दिनों पत्नी गीता बसरा के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। हाल ही भज्जी ने एक ट्वीट के जरिए गीता बसरा और अपन कुछ तस्वीरें साझा कीं। इसमें गीता एक रॉयल बाइक की ड्राइविंग सीट पर बैठी नजर आ रही हैं, जबकि बैकसीट पर खुद भज्जी बैठे हुए हैं।
हरभजन ने ट्वीट कर कहा, 'यहां देखें, शहर में एक नया बाइकर आ गया है...गीता बसरा।' गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को ही गीता बसरा और हरभजन सिंह शादी के बंधन में बंधे हैं। यह दोनों करीब 7 साल से डेटिंग कर रहे थे। इससे पहले गीता ने शादी के बाद पहली दिवाली की भी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थीं।
Published on:
20 Nov 2015 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
