19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जर्मनी ने तुर्की में उच्चायोग, स्कूल बंद किए

जर्मनी के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, संभावित हमले की चेतावनी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Mar 17, 2016

German Embassy in Turkey

German Embassy in Turkey

अंकारा/इस्तांबुल। जर्मनी ने तुर्की की राजधानी अंकारा और इसके सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में हमलों के मद्देनजर अपने उच्चायोग और स्कूल बंद कर दिए हैं। जर्मनी के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, संभावित हमले की चेतावनी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। हालांकि अभी इस संभावित हमले की खबर की पुष्टि नहीं की गई है। इस्तांबुल में निजी जर्मन हाईस्कूल ने अपनी वेबसाइट पर ऐलान किया कि वह अपने स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखेगा।

इस्तांबुल के तकसिम चौक पर महावाणिज्य दूतावास और हाईस्कूल स्थित हैं। जर्मनी के नागरिकों से क्षेत्र से बाहर रहने का आग्रह किया गया है, जबकि इस बंदी से तुर्की के लोगों के बीच डर का माहौल फैल गया है। अंकारा और इस्तांबुल में कई आतंकवादी हमलों के बाद तुर्की में हाई अलर्ट बना हुआ है। गौरतलब है कि रविवार को अंकारा में आत्मघाती कार बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 37 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।