25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूध..नमक से पाएं नर्म-फूलों सी निखरी त्वचा

दूध में मौजूद प्रोटीन और विटामिन त्वचा के लिए उपयोगी होते हैं। क्या आप जानती हैं कि दूध से सुंदरता बढ़ाई जा सकती है।

2 min read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

Apr 14, 2015

दूध में मौजूद प्रोटीन और विटामिन त्वचा के लिए उपयोगी होते हैं। क्या आप जानती हैं कि दूध से सुंदरता बढ़ाई जा सकती है।

कच्चा दूध-गुलाबजल
कच्चे दूध को गुलाबजल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा पर निखार आता है। 2 गुलाब की पंखुडिय़ां पीसकर आधा ग्लास कच्चे दूध में 30 मिनट तक भिगोएं। लेप बना लें। इसे चेहरे पर लगा लें। लगभग 10 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। त्वचा गुलाबी और नर्म हो जाएगी।

दूध-नमक
हैरत होगी आपको यह जानकर कि दूध में थोडा सा नमक मिलाकर चेहरे पर लगाने से मुहांसे दूर होते हैं। आधा चम्मच काला तिल और आधा चम्मच सरसों को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर मुहांसे पर लगाकर देखें, फर्क नजर आ जाएगा। इसी तरह नींबू का रस, आलू का रस, आटे का चोकर दूध में मिलाकर उबटन बनाकर मुहांसों पर लगाएं। आराम मिलेगा।

दूध-नींबू
होंठों का कालापन दूर करने के लिए दूध मलें। काफी हद तक कालापन दूर हो जाएगा। अगर आपके होंठ फट गए हैं, तो रात को सोने से पहले एक बूंद गुलाबजल और एक बूंद नींबू का रस दूध की मलाई में मिलाकर लगा लें।

दूध-बेसन
बादाम, बेसन, गाजर का रस दूध में मिलाकर उबटन की तरह लगाने से त्वचा में निखार आता है। दूध को पूरे शरीर में रगडऩे से त्वचा मुलायम होती है। नाखूनों को सुंदर बनाने के लिए कुछ देर तक दूध में भिगोकर रखें। हाथों को मुलायम बनाना है, तो इन पर दूध में नींबू का रस मिलाकर लगाएं।

दूध-हल्दी
बादाम और लौंग को बराबर भाग में लेकर पाउडर बना लें। आधा चम्मच दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। चेहरा साफ होगा। दूध की मलाई और हल्दी मिलाकर चेहरे पर मलने से एक हफ्ते में ही फर्क नजर आने लगेगा।

दूध-काजू
काजू रातभर दूध में भिगोकर रखें। सुबह पेस्ट बना लें। उसमें मुलतानी मिट्टी और नींबू का रस मिलाकर लगाएं। यह तैलीय और शुष्क दोनों प्रकार की त्वचा पर लगाया जा सकता है।

दूध-शहद
दूध और शहद से भी चेहरा निखरता है। मलाई में एक चम्मच शहद मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं, इससे खुश्की खत्म होगी। दूध की मलाई में थोड़ा सा पानी‍ मिलाकर चेहरे का फेशियल किया जा सकता है।