ब्रितानी प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने गत सप्ताहांत कहा था कि यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद ब्रिटेन उससे अपने व्यापारिक रिश्ते पर पुनर्विचार करेगा। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर चढ़कर 16.60 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 330 रुपये की तेजी के साथ 05 दिसंबर 2016 के बाद के उच्चतम स्तर 29,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 28,880 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,200 रुपये के भाव पर टिकी रही।