14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोना 30000 के करीब पहुंचा, चांदी भी 37850 पर

देश में सोना-चांदी के भावों में आज भी तेजी देखने को मिली। सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 29650 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की 37850 प्रति 1 kg हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Feb 12, 2016

gold shine in 10 days

gold price

नई दिल्ली। देश में सोना-चांदी के भावों में आज भी तेजी देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 29650 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की 37850 प्रति 1 किलोग्राम हो गई। सोने में 850 रुपए की तेजी देखी गई जबकि चांदी में 750 रुपए की बढ़त देखने को मिली।

सोने और चांदी में इस तेजी का कारण वैश्विक बाजार में मजबूती और शादी विवाह के सीजन के कारण मांग में तेजी बताया जा रहा है।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 750 रुपये की तेजी के साथ 37,850 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि मजबूत होते वैश्विक रख के अलावा शादी विवाह की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण मुख्यत: सोने की कीमतें 29,000 रुपये के स्तर को लांघ गई।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 300 . 300 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,650 रुपये और 29,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी भी 300 रुपये की तेजी के साथ 23,100 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई। चांदी तैयार 750 रुपये की तेजी के साथ 37,850 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 985 रुपये की तेजी के साथ 38,145 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्का 1,000 रुपये की तेजी के साथ (लिवाल) 54,000 रुपये (बिकवाल) 55,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें

image