18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास

 न्यूजीलैंड की टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्रांट इलियट ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Apr 01, 2016

Grant Elliott

Grant Elliott

आकलैंड। आईसीसी वर्ल्ड कप टी 20 टूर्नामेंट में जबर्दस्त प्रदर्शन के बावजूद खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी न्यूजीलैंड की टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्रांट इलियट ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। टीम में निरंतर नहीं होने के बावजूद गत वर्ष वर्ल्ड कप में उन्हें हैरतअंगेज तरीके से वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया जबकि इससे पहले वह 14 महीने तक नहीं खेले थे। हालांकि इलियट ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए प्रदर्शन किया।

वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 84 रन की पारी ने उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट का नया हीरो बना दिया। इलियट ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भी टीम की ओर से सर्वाधिक 83 रन बनाए लेकिन वह टीम को खिताब नहीं दिला सके।

भारत की मेजबानी में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में अपने सफर के समाप्त होने के बाद स्वदेश लौटी न्यूजीलैंड की टीम के आकलैंड हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद इलियट ने शुक्रवार को कहा को मैंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला है। क्रिकेट में 3 प्रारूप हैं और मैं अब टेस्ट क्रिकेट के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैंने अपने टेस्ट की जर्सी भी कई वर्षों से नहीं देखी है लेकिन मुझे लगता है कि टी-20 के लिए मेरा शरीर अब भी तैयार है।
इलियट ने अपना आखिरी वनडे फरवरी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैमिल्टन में खेला था जिसमें अपना 11वां अर्धशतक बनाया था। इलियट ने टेस्ट में अब तक केवल पांच मैच ही खेले हैं जबकि वनडे में 83 मैच खेले हैं जिसमें 34.06 औसत से 1976 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा मध्यम तेज गेंदबाज इलियट के नाम वनडे में इतने ही मैचों में 30.23 के औसत से 39 विकेट भी दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें

image