
sanju samson and gurkeerat
बेंगलूरू। गुरकीरत सिंह
मान (65 रन व 29 पर 5 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत-ए ने बांग्लादेश-ए टीम को
बुधवार को यहां एकतरफा अंदाज में 96 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की
बढ़त बना ली। भारत-ए ने ओपनर मयंक अग्रवाल (56), विकेटकीपर संजू सैमसन (73),
गुरकीरत (65) और रिषि धवन (56) के शानदार अर्द्धशतकों से निर्धारित 50 ओवर में सात
विकेट पर 322 रन का विशाल स्कोर बनाया।




Published on:
17 Sept 2015 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
