
जयपुर। आचार्य विमदसागर ने सेठी कॉलोनी के जैन मंदिर में गुरूवार को हुई धर्मसभा में कहा कि व्यक्ति को अपने दिन का शुभारम्भ देव दर्शन से करना चाहिए। इससे दिन अच्छा बीतता है और हमें पुण्य का फल भी मिलता है।
धर्मसभा में आचार्य ने गुरू की महिमा बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में गुरू अवश्य होना चाहिए।
जिसके जीवन में गुरू नहीं है, समझ लो उसका जीवन भी शुरू नहीं है। क्योंकि गुरू के सद् उपदेश ही हमें सद्मार्ग पर लगाते हैं।
इस अवसर पर क्षुल्लक उपयोग सागर का केश लोंच हुआ। प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष दीनदयाल पाटनी, धर्मीचन्द कासलीवाल, बालचन्द बड़जात्या, राजेश सेठी, भागचन्द सौगानी, प्रद्युम्न जैन, मनीष जैन व पदम चन्द बैनाड़ा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
