पूर्व भारतीय खिलाड़ी और लेजंड्स क्लब के अध्यक्ष माधव आप्टे ने 1983 में भारत को विश्व कप दिलाने वाले इस कप्तान को प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया। टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज गावस्कर को भी वाडेकर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गावस्कर को 11 जुलाई 2013 में ही क्लब के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा चुका है।