
Hardik Pandya and Krunal Pandya
नई दिल्ली। आईपीएल-9 में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनके बड़े भाई कृणाल पांड्या ने मुंबई इंडियंस की तरफ से गुजरात लायंस के खिलाफ हुए मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल होकर इतिहास रच दिया है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब दो सगे भाई किसी टीम की तरफ से एक मैच में एक साथ खेले है।
हार्दिक पांड्या तो पिछले सत्र से ही मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए है। इस बार मुंबई की टीम ने उनके भाई कुणाल पांड्या को 2 करोड़ की भारी भरकम राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया था। कुणाल की बेस प्राइज 10 लाख रुपए थी। वैसे आईपीएन मे एक और दो भाई इरफान पठान और यूसुफ पठान आईपीएल में कई वर्षों से खेल रहे हैं, लेकिन इन्हें कभी भी एक टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है।
वैसे तो हार्दिक और कृणाल को जब मुंबई इंडियंस ने अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल किया तब मुंबई दो सगे भाइयों को एक टीम में लेने वाली पहली टीम बन गई थी। कुणाल ने लायंस के खिलाफ खेले मैच में 11 गेंदों में तीन चौंकों की मदद से 20 रन बनाए। हार्दिक बल्लेबाजी में तो कोई कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 5 की बेहतरी इकॉनोमी से 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
Published on:
17 Apr 2016 12:54 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
