23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवराज की होने वाली पत्नी का हॉट वीडियो हुआ वायरल

हेजल के एक आइटम हॉट गाना, आ आंटे अमलापुरम... ने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रखी है और इसे काफी शेयर किया जा रहा है

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Aug 28, 2016

Hazel Keech

Hazel Keech

नई दिल्ली। सुरेश रैना, हरभजन सिंह के बाद अब टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह की दूल्हा बनने की बारी है। दिलफेंक, डैशिंग, हैंडसम इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम वैसे तो कई फेमस अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका हैं लेकिन अखिरकार उन्होंने कई दिनों तक डेट करने के बाद ब्रिटिश मूल की मॉडल-अभिनेत्री हेजल कीच से 11 नवंबर 2015 दीवाली के दिन सगाई कर ली।

Hazel-Keech-1-1472283020.jpg">


युवी और उनकी लेडी लव हेजल कीच की एंगेजमेंट रिंग के साथ फोटो भी सामने आई। जिसके बाद खबरें आई थीं कि युवराज अपने 34वें जन्मदिन के दूसरे दिन यानी 13 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन एक करीबी की मौत के कारण युवराज ने शादी की तारीख आगे खिसका दिया। इसके बाद युवी और हेजल कई मौकों पर साथ-साथ नजर आ रहे हैं।



आपको बता दें कि जब से युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी की खबरें आई हैं, तभी से हेजल को इंटरनेट पर काफी सर्च किया जा रहा है। ऐसे में हेजल के एक आइटम हॉट गाना, आ आंटे अमलापुरम... ने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाई और इसे काफी शेयर भी किया।



अब युवराज और हेजल शादी की तैयारियों में लगे वहीं इंटरनेट पर हेजल कीच वो हॉट आइटम गाना, फिर से खूब सर्च हो रहा है और शेयर भी किया जा रहा है। बता दें कि हेजल कीच सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म बॉडीगार्ड में नजर आई थीं, जिसमें वह करीना की दोस्त की भूमिका में थी।



वहीं खबरों के मुताबिक युवराज की शादी फतेहगढ़ के हंसालीवाला गुरूद्वारे में पूरे रीती रिवाज के साथ होगी, जिसके बाद युवराज अपने करीबियों को चंडीगढ़ में एक पार्टी देंगे। वहीं चंडीगढ़ के बाद कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक रिसेप्शन दिल्ली में भी रखा जा सकता है।



गौरतलब है कि हाल ही में युवराज सिंह ने शादी को लेकर कहा था कि अभी उनके दिमाग में कोई तारीख नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा कि जल्द आपके साथ शेयर करेंगे।

ये भी पढ़ें

image