
जयपुर। जहां साइंस ने हर क्षेत्र मे प्रगती कर ली है वहीं गार्डनिंग के लिए भी ऎसे स्मार्ट एक्सपेरीमेंट किए जा रहे हैं जिनसे उगाए जाने वाले पेड़ पौधों की नस्ल में सुधार तो होगा ही साथ ही इनसे मानव जीवन को भी फायदा पहूंचेगा।
अमरीका की येल यूनिवर्सिटी के अनुसार गाय के गोबर से बनी खाद में ऎसे जींस होते हैं जो एंटीबॉयोटिक दवाओं के शरीर पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को कम करते हैं। इससे एलर्जी जैसी परेशानियों से निजाद मिलने की पुरी संभावनांए हैं।
ई-कोलाई बैक्टीरिया के साथ की गई इस रिसर्च में पाया गया कि खाद के प्रयोग से खेतों में उगाई गई सब्जियों में कुछ ऎसे गुण आ जाते हैं जिनसे एंटीबायोटिक्स का बुरा असर शरीर पर
कम हो जाता है।
एंटीबायोटिक्स अक्सर ऎसे रोगियों को दी जाती है जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी होती है। लेकिन कई बार ये दवांए रिएक्शन कर जाती है।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
