
jackie chan
हांगकांग। इंटरनेट पर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म
स्टार जैकी चेन के निधन की झूठी खबरें इस कदर उड़ीं कि उनका खंडन करने के लिए स्वयं
जैकी को आगे आना पड़ा।
जैकी ने कहा, मैं जब विमान से उतरा तो मैं दो खबरों
से सकते में था। मैं सबसे पहले कहूंगा कि चिंता मत करिए! मैं जिंदा हूं। दूसरी बात
यह कि वीबो (माइक्रोब्लॉगिंग साइट) पर रेड पॉकेट्स के बारे में मेरे नाम का प्रयोग
कर हो रही धोखाधड़ी पर यकीन मत करिए।
जैकी पिछले सप्ताह आमिर खान की फिल्म
"पीके" के प्रीमियर के लिए चीन में थे। उन्होंने शनिवार को टि्वटर पर लिखा, यह मेरा
आधिकारिक फेसबुक पेज है। मेरा सिर्फ एक आधिकारिक वीबो पेज है। आप सभी को
प्यार।
अभिनेता इन दिनों 68वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में व्यस्त
हैं।
Published on:
19 May 2015 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
