24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डू प्लेसिस की अपील से नाराज हुआ आईसीसी

होबार्ट टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाए जाने पर प्लेसिस पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था। लेकिन इस फैसले के खिलाफ प्लेसिस के अपील से वैश्विक संस्था नाराज हो गई है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

atul tiwari

Nov 25, 2016

faf du plessis

south african cricketer faf du plessis

एडिलेड. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गेंद के साथ छेड़छाड़ के दोषी पाए गए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसिस के इस निर्णय के खिलाफ अपील करने पर नाराजगी जताई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान प्लेसिस को गेंद के साथ छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था और होबार्ट मैच की उनकी फीस पर 100 फीसदी का जुर्माना लगाया गया था। प्लेसिस को इसके बाद तीसरे एडिलेड टेस्ट में खेलने की अनुमति मिल गई। एडिलेड ओवल में चल रहे मैच के पहले दिन कप्तान ने नाबाद 118 रन की शतकीय पारी भी खेली थी। प्लेसिस पर जुर्माने के बाद इस मामले को खत्म माना जा रहा था लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान में बताया कि वह इस निर्णय के खिलाफ अपील करेगी। हालांकि इससे आईसीसी काफी नाराज हो गया है।

वैश्विक संस्था ने इस बाबत अपना बयान जारी कर कहा, आईसीसी इस बात से नाराज है कि प्लेसिस ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के निर्णय को स्वीकार नहीं किया और उसके खिलाफ अपील कर दी है। आईसीसी ने कहा, एक न्यायिक आयुक्त को अब नियुक्त किया जाएगा जो इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई करेगा। एबी डीविलियर्स की जगह दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे 32 वर्षीय प्लेसिस को टीवी फुटेज में कुछ खाते हुए उससे निकलने वाले पदार्थ को गेंद पर लगाते हुए दिखाया गया था। वैश्विक संस्था ने इसके बाद कहा था कि वह खिलाड़यिों को सन्सस्क्रीन या लिप केयर क्रीम आदि के इस्तेमाल को नहीं रोकती है लेकिन कोई भी पदार्थ गेंद पर लगाना नियमों का उल्लंघन है। हालांकि प्लेसिस ने इन आरोपों से खारिज किया था।

ये भी पढ़ें

image