वैश्विक संस्था ने इस बाबत अपना बयान जारी कर कहा, आईसीसी इस बात से नाराज है कि प्लेसिस ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के निर्णय को स्वीकार नहीं किया और उसके खिलाफ अपील कर दी है। आईसीसी ने कहा, एक न्यायिक आयुक्त को अब नियुक्त किया जाएगा जो इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई करेगा। एबी डीविलियर्स की जगह दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे 32 वर्षीय प्लेसिस को टीवी फुटेज में कुछ खाते हुए उससे निकलने वाले पदार्थ को गेंद पर लगाते हुए दिखाया गया था। वैश्विक संस्था ने इसके बाद कहा था कि वह खिलाड़यिों को सन्सस्क्रीन या लिप केयर क्रीम आदि के इस्तेमाल को नहीं रोकती है लेकिन कोई भी पदार्थ गेंद पर लगाना नियमों का उल्लंघन है। हालांकि प्लेसिस ने इन आरोपों से खारिज किया था।